प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत करते हुए Pm Suryagarh gov in पोर्टल लॉन्च किया। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल और 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सौगात मिलेगी। याद है जब 22 जनवरी 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के नाम से एक योजना की घोषणा की थी? बस, यह वही योजना है जो अब अपने अगले चरण में पहुंच चुकी है। इस पेज पर आपको Surya Ghar Yojana से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी, चाहे वह Official Website, Registration, Apply online process, eligibility criteria, subsidy amount, required documents, rooftop solar scheme के फायदे या कुछ और हो। यहाँ सब कुछ विस्तार से समझाया गया है!
PM Surya Ghar Yojana कब और क्यों शुरू की गई?
PM Surya Ghar Yojana की शुरुआत 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य देशभर में एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना है। इससे पहले भी मौजूदा मोदी सरकार ने रूफटॉप सोलर को प्रमोट करने के लिए Rooftop Solar Scheme नामक योजना शुरू की थी, जिसका आरंभ 2014 में हुआ था। इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक 40,000 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। इसलिए, 2022 में केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 23% सब्सिडी बढाकर इस लक्ष्य को 2026 तक खिसका दिया।
PM Surya Ghar Yojana की शुरुआत इस पृष्ठभूमि में की गई, जब यह साफ हो गया कि देश में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस कारण 22 जनवरी 2024 को देशभर में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्योदय योजना’ शुरुवात की। इसके बाद 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि इस योजना के तहत जिन घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उन्हें 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
Pm Suryagarh Yojana का ऑफिशियल Portal कौनसा है?
शुरू में 22 जनवरी 2024 को यह योजना ‘पीएम सूर्योदय योजना’ के नाम से लांच की गई थी। लेकिन इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया, जिसके कारण इस योजना के नाम में कुछ बदलाव करके फाइनली इस ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के नाम से लांच किया गया। 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए National Portal for PM-SURYA GHAR लांच किया, जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने घरों में रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉल करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है?
दरअसल पीएम सूर्यघर योजना के तहत आपके घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया जाता है, जिसके लिए केंद्र सरकार आपको भारी सब्सिडी प्रदान करती है। ऐसे में यह सिद्ध होता है की इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाना पूरी तरह फ्री नहीं है। लेकिन जैसे ही आपके घर पर सोलर सिस्टम लग जाता है तो आपको लाइफ टाइम सूर्य की किरणों से फ्री बिजली मिलती रहेगी। इसलिए इस योजना का पूरा नाम PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana रखा गया है।
PM Surya Ghar Yojana का 300 यूनिट बिजली फ्री से क्या संबंध है?
दरअसल पीएम सूर्यघर योजना देश के निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए लांच किया गया है, जिनके घर का मासिक बिजली बिल 300 यूनिट से कम हो। केंद्र सरकार इस योजना के तहत केवल 3kw की क्षमता तक के सोलर पैनल पर ही सब्सिडी देती है यानी की जिनका बिजली बिल 300 यूनिट से कम है उनके घर पर 1kw से 3kw तक का सोलर पैनल लगता है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाना पूरी तरह फ्री नहीं है लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद आपको लाइफ टाइम 300 यूनिट तक की बिजली फ्री मिलती रहेगी।
300 यूनिट से अधिक का बिजली बिल होने पर क्या होगा?
यदि आपके घर का मासिक बिजली बिल 300 यूनिट से अधिक है तब भी आप पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगा सकते है। लेकिन इस स्थिति में आपके घर पर सोलर पैनल 3kw से अधिक क्षमता का लगेगा, ऐसे में इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 3kw के सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी के बराबर ही मिलेगी। मतलब 4kw, 5kw या 10kw का सोलर सिस्टम लगाने पर भी आपको सब्सिडी 3kw के सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी के बराबर ही मिलेगी।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?
पीएम सूर्यघर योजना के तहत केवल ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ही लगाया जाता है। इसमें आपका सोलर सिस्टम आपके नजदीकी पावर ग्रिड से भी कनेक्टेड होता है। रात के समय या खराब मौसम में आपको बिजली ग्रिड से मिलती है। यदि आपका सोलर सिस्टम कुछ अतिरिक्त बिजली जनरेट करता है तो आप अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेच सकते है। ऐसे में आप इस सोलर सिस्टम से अतिरिक्त इनकम भी कर सकते है। ग्रिड से बिजली का लेन-देन का हिसाब रखने के लिए सरकार द्वारा आपके घर पर एक नेट मीटर लगाया जाता है।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
शर्त | पात्रता |
नागरिकता | भारत का मूल निवासी हो |
बिजली कनेक्शन | अनिवार्य है |
बिजली बिल | 300 यूनिट से कम या ज्यादा दोनों हो सकते है। |
छत का एरिया | कम से कम 100 फुट स्क्वायर होना चाहिए। |
सालाना इनकम | कोई लिमिट नहीं (अभी तक सरकार की तरफ से कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं आया) |
बैंक अकाउंट | अनिवार्य है (सब्सिडी अमाउंट प्राप्त करने के लिए) |
अन्य शर्त | घर का स्वामित्व होना चाहिए। |
सरकारी कर्मचारी के लिए पात्रता
इस योजना में कोई आय सीमा नहीं रखी गई है। चाहे आप सरकारी अफसर हों या बड़े बिजनेसमैन, आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लांच करते समय गरीब और मध्यम वर्ग का जिक्र किया था। लेकिन मार्च 2024 में जैसे ही इस योजना का ऑफिसियल पोर्टल लांच किया गया वहां हमें इस प्रकार की कोई गाइडलाइन देखने को नहीं मिली है, जिसमें आय सीमा का जिक्र हो। लोग लगातार इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर रहे है और अपने घर पर सोलर पैनल लगा रहे है चाहे वह अमीर हो या गरीब है।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए?
पीएम सूर्यघर योजना का जैसे ही आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो वहां कंज्यूमर अकाउंट नंबर भरने होते है, कंज्यूमर अकाउंट नंबर केवल आपके बिजली बिल पर दिए होते है। ऐसे में आपके पास घर का बिजली कनेक्शन और बिजली बिल होना अनिवार्य है। साथ ही आपका सोलर सिस्टम ग्रिड से भी कनेक्टेड होता है, जिसके लिए बिजली कनेक्शन आवश्यक है।
आपको पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है –
- आधार कार्ड (जिसके नाम बिजली कनेक्शन है)
- बिजली बिल (जो 6 महीनों से पुराना नहीं हो)
- बैंक पास बुक (सब्सिडी की राशि लेने के लिए)
- घर की रजिस्ट्री (किराए का मकान नहीं होना चाहिए)
Pm Suryagarh Yojana Subsidy Structure
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं, तो वर्तमान में सरकार अच्छी सब्सिडी प्रदान कर रही है। 2022 के बाद से, रूफटॉप सोलर योजना के तहत 3kw तक का सोलर पैनल लगाने पर आपको केवल 40% सब्सिडी दी जाती थी। वहीं, अगर आप 3kw से 10kw तक का सोलर पैनल लगाते हैं, तो 20% की सब्सिडी मिलती थी।
लेकिन अब, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत यह सब्सिडी बढ़ाकर 60% से भी ज्यादा कर दी गई है! इस योजना का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाएं और प्रधानमंत्री का 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य पूरा हो सके।
पहले की रूफटॉप सोलर योजना में 1kw सोलर पैनल पर आपको ₹18,000 की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन अब, पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1kw सोलर पैनल पर आपको ₹30,000 की सब्सिडी मिलेगी। 2kw सोलर पैनल लगाने पर आपको कुल ₹60,000 की सब्सिडी मिलेगी। 3kw सोलर पैनल पर ₹18,000 की अतिरिक्त सब्सिडी के साथ कुल ₹78,000 की सब्सिडी मिलेगी।
लेकिन ध्यान रहे 3kw से अधिक क्षमता का सोलर (जैसे 4kw,5kw,10kw) लगाने पर भी आपको अधिकतम 78000 रुपये की सब्सिडी ही मिलेगी। क्योंकि यहाँ सरकार केवल 300 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को ही ज्यादा बढ़ावा दे रही है।
आप इसको निम्न प्रकार टेबल के रूप में समझ सकते हो –
एक महीने में बिजली कंजप्शन (यूनिट में ) | रूफ टॉप सोलर की क्षमता | सब्सिडी सहायता |
100 | 1 kW | Rs 30,000/- |
200 | 2 kW | Rs 60,000/- |
300 | 3 kW | Rs 78,000/- |
500 | 5 kW | Rs 78,000/- |
1000 | 10kW | Rs 78,000/- |
पीएम सूर्यघर योजना के लिए कौनसे बैंक लोन दे रहे है?
वैसे तो केंद्र सरकार पीएम सूर्यघर योजना के तहत 60% सब्सिडी प्रदान कर रही है। शेष बची राशि भी देने में यदि आप असमर्थ है तो आप शेष राशि का लोन बैंक से ले सकते है। इसके लिए सरकार खुद लोन दिलाने में सपोर्ट कर रही है। आप पीएम सूर्य घर योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। करीब 20 से ज्यादा बैंक इस योजना के पोर्टल पर लिस्टेड है। आप प्रत्येक बैंक की शर्त और ब्याज दर देखकर अपना पसंदीदा बैंक चुन सकते है और लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
PM Surya Ghar Yojana में online apply कैसे करें
1. पीएम सूर्यघर योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको National Portal for PM-SURYA GHAR पर जाना होगा, जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ है।
2. इसके बाद आपको Quick links सेक्शन के पहले ऑप्शन Apply For Rooftop पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको Register Here पर क्लिक करके State, District, Electricity Distribution Company, Consumer Account Number फील करने होंगे। कंज्यूमर अकाउंट नंबर आपको अपने बिजली बिल में मिल जायेंगे।
4. इसके बाद मोबाइल न. और ईमेल आईडी भरने पर आपके मोबाइल में एक OTP आएगा, जिसको भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, आपके रजिस्ट्रेशन को कन्फर्म करने के लिए आपको 24 घंटो में Login करना होगा।
5. Login करने के लिए आपको अपना मोबाइल न. वापस डालना होगा, उसके बाद एक OTP आएगा, उसको फील करने के बाद आपके स्क्रीन पर Apply For Rooftop Solar का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
6. इस फॉर्म की सभी आवश्यक डिटेल्स भर दे जैसे की Plant Capacity,Sanctioned Load, Category, details of Applicant आदि। इसके बाद Save $ Next पर क्लिक करे।
7. इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स के रूप में अपना बिजली बिल (6 महीने तक पुराना) अपलोड करना होगा। और फाइनल Submit पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका एप्लीकेशन फॉर्म अप्रूवल के लिए चला जायेगा।
8. अप्रूवल होने के बाद संबंधित डिस्कॉम कंपनी में आपको संपर्क करना है। यह बिजली वितरण कंपनी आपके घर की छत का सर्वे करेगी।
9. यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स, डिस्कॉम का सर्वे और रूफटॉप सोलर लगाने की योजना की सभी शर्तें वैलिड पायी जाती है तो डिस्कॉम कंपनी आपको रूफटॉप सोलर लगाने का फिजिबिलिटी अप्रूवल देगी।
10. इसके बाद आपको सोलर पैनल इंस्टॉल कराने के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वेंडर (डीलर) को चुनना होगा। सभी रजिस्टर्ड वेंडर की लिस्ट जिला वाइज आप पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर देख सकते है और उन्हें ईमेल के द्वारा कांटेक्ट कर सकते है।
11. सोलर पैनल इंसटाल होने के बाद आपको नेट मीटर के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ग्रिड से बिजली के लेनदेन की जानकारी के लिए नेट मीटर लगाया जाता है।
12. नेट मीटर लगने के बाद कंपनी की टीम आपके घर के सोलर सिस्टम का निरीक्षण करेगी और कमीशनिंग सर्टिफिकेट देगी, जो की सब्सिडी के लिए अप्लाई करते टाइम काम आएगा।
13. कमीशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद आपको सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको पोर्टल पर अपने बैंक डिटेल्स और कैंसिल चेक अपलोड करना होगा। इसके बाद 30 दिन में सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी।
पीएम सूर्य घर योजना में अब तक आवेदन की स्थिति
पीएम सूर्यघर योजना के लिए देशभर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर 6 जून 2024 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में सभी राज्यों से कुल 14,84,646 आवेदन आ चुके है। सबसे ज्यादा आवेदन असम राज्य से 2,23,356 आवेदन आये है। इसके बाद गुजरात, महाराष्ट्र, उतरप्रदेश और राजस्थान का स्थान आता है। बता दे की केंद्र सरकार पीएम सूर्यघर योजना के तहत देश के करीब 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्षय रखा है। 1 करोड़ में से अब तक 14 लाख से अधिक आवेदन आ चुके है। ऐसे में आपने आवेदन अभी तक नहीं किया है तो जल्दी कर दे क्योंकि इस योजना के तहत केवल 1 करोड़ सोलर पैनल्स ही लगाए जायेंगे।
किस वेंडर (डीलर) से सोलर पैनल लगवाए?
फिजिबिलिटी अप्रूवल के बाद आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल करवाना होगा। आप रजिस्टर्ड वेंडर की लिस्ट पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर जिला वाइज देख सकते है।
छत पर कितने क्षेत्र की जरूरत होगी सोलर कैलकुलेटर से जानें
यदि आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे है और आप यह जानना चाहते है की 1kw, 2kw या 3kw का सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितने क्षेत्र की जरूरत होगी। इसके लिए सरकार ने पोर्टल पर सोलर कैलकुलेटर का ऑप्शन दिया है, जहाँ आप प्लांट की कैपेसिटी और अपने स्थान की स्थिति सेलेक्ट करके रिक्वायर्ड स्पेस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Important Links
Official Website | Registration (यहाँ से फार्म भरे) |
Solar Rooftop Calculator | Login |
Empanelled Vendors Details | Subsidy Structure |
Eligibility Criteria | Vender Registration |
Bank Loan | 300 यूनिट बिजली फ्री |
Latest Post
- ठंड को बाहर करेगा मिनटों में यह Electric Sun Heater, कड़ाके की ठंड में भी हो जायेंगे पसीना पसीना, कीमत भी कम
- हीटर से लेकर AC तक चलेंगे धड़ाधड़! UTL 3kw सोलर सिस्टम को लगाने से बिजली बिल आना हो जायेगा बंद, जानिए कैसे
- इस सोलर कंपनी का शेयर बना सुपरस्टार! 17 महीने में 2,000% का जबरदस्त रिटर्न!
- 1 करोड़ में से 18 लाख ने लिया सोलर सिस्टम, कहीं आप पीछे न रह जाएं! 5 मिनट में भरे सूर्यघर योजना का फॉर्म ऐसे
- इन्वर्टर-बैटरी की जगह लगाए अकेला Electrower Lithium PCU, हल्के होने के साथ साथ देता है जबरदस्त पावर बैकअप, कीमत भी है कम
- पहले पंखा चलेगा, फिर बिजली आएगी! अडानी ग्रीन एनर्जी की इस नई मुहिम से गांवों में आई रोशनी की उम्मीद