Acme Solar में पैसा लगाने का सुनहरा मौका! शेयर में जबरदस्त उछाल, 59% तक मुनाफा मिलने का मौका! 

Share This

अगर आप शेयर मार्केट में अच्छा रिटर्न कमाने की सोच रहे हैं, तो Acme Solar Holdings पर नज़र डालना ज़रूरी है। Motilal Oswal और JM Financial जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने इस स्टॉक को ‘BUY’ रेटिंग दी है, यानी निवेश करने के लिए इसे बेहतरीन ऑप्शन माना जा रहा है।

Acme Solar shares jump 8 percent

Motilal Oswal ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹330 रखा है, जो इसके मौजूदा प्राइस ₹207.6 से 59% ऊपर है। वहीं, JM Financial ने इसका टारगेट प्राइस ₹262 रखा है। जैसे ही ये रिपोर्ट आई, Acme Solar Holdings के शेयर में 8% का उछाल देखा गया और यह ₹223.7 तक पहुंच गया। 

 ACME Solar क्यों है खास?

Motilal Oswal की रिपोर्ट के मुताबिक, ACME Solar उन गिने-चुने प्लेयर्स में से है जो विंड पावर (हवा से बिजली उत्पादन) को अपनी स्ट्रैटेजी में शामिल कर रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी न सिर्फ सोलर पावर बल्कि विंड एनर्जी में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

वहीं, दूसरी तरफ NTPC Green जैसी कंपनियां अभी भी विंड एनर्जी पर ज्यादा फोकस नहीं कर रही हैं, जिससे ACME को मार्केट में एक एडवांटेज मिल रहा है।

कंपनी की पोजिशन और ग्रोथ प्लान

  • 86% प्रोजेक्ट्स पहले से सेंट्रल गवर्नमेंट एजेंसियों से कॉन्ट्रैक्टेड हैं, जिनमें SECI, NTPC, SJVN और NHPC शामिल हैं।
  • ACME Solar का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 2.5 GW का है, जबकि अंडर-कंस्ट्रक्शन और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को मिलाकर यह 4.4 GW तक पहुंच सकता है।
  • कंपनी का EBITDA अगले तीन साल में 52% CAGR की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है।
  • FY26 तक 2GW की कैपेसिटी पहले से PPA (Power Purchase Agreements) के जरिए फिक्स हो चुकी है, यानी आने वाले सालों में कंपनी की फाइनेंशियल पोजिशन और भी मजबूत होगी।
  • कंपनी के पास 7GW की रिन्यूएबल कैपेसिटी है, जिसमें सोलर, विंड, हाइब्रिड और फर्म & डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी शामिल हैं।
  • NTPC Green जैसी कंपनियों की तुलना में ACME Solar अभी सस्ते रेट पर उपलब्ध है, जिससे इसमें निवेश करने का यह सही मौका हो सकता है।

📉 शेयर प्राइस में गिरावट, लेकिन अब रिकवरी का मौका!

हालांकि, ACME Solar के शेयर इस साल 6% गिर चुके हैं और पिछले एक साल में 12% की गिरावट देखी गई है। लेकिन अब Motilal Oswal का कहना है कि कंपनी की वैल्यू बहुत ही कम आंकी जा रही है और आने वाले महीनों में इसमें तगड़ी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

ACME Solar vs NTPC Green: कौन है बेहतर?

Motilal Oswal की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि ACME की वैल्यूएशन NTPC Green की तुलना में बहुत कम है, जो लॉन्ग टर्म में सही नहीं ठहरती। आने वाले कुछ महीनों में यह वैल्यूएशन गैप धीरे-धीरे कम हो सकता है, जिससे ACME Solar के शेयर में उछाल आने की पूरी संभावना है।

क्या आपको Acme Solar में निवेश करना चाहिए?

अगर आप लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर हैं और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ देख रहे हैं, तो Acme Solar Holdings आपके लिए एक दमदार ऑप्शन हो सकता है! हालांकि, शॉर्ट-टर्म वोलैटिलिटी से बचने के लिए इसे स्टडी करना जरूरी है। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स इस स्टॉक को बहुत स्ट्रॉन्ग फ्यूचर ग्रोथ दिखा रही हैं, लेकिन निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें! 

यह भी पढ़े – 👉 ₹25 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! यह Solar कंपनी अचानक 5% उछली, निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment