3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चलाया जा सकता है? जानिए पूरी डिटेल्स

Share This

आजकल बिजली के बिल से परेशान हैं? या फिर ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ना चाहते हैं? सोलर पैनल्स एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं और 3 किलोवाट (kW) का सोलर पैनल सिस्टम एक मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट है। सरकार भी ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल लगाने पर भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है, ऐसे में सोलर पैनल लगाना और भी आसान हो जाता है। चलिए जानते हैं कि 3 kW सोलर पैनल सिस्टम से आप अपने घर में क्या-क्या चला सकते हैं और इसके क्या-क्या बेनेफिट्स हैं।

Appliances that run on a 3kW solar system

3 किलोवाट सोलर पैनल: बेसिक्स 

3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम आमतौर पर 300-350 वाट के 9-10 सोलर पैनल्स से मिलकर बनता है। इन पैनल्स को घर की छत पर लगाया जाता है और यह दिन भर सूरज की रोशनी से यह एनर्जी जनरेट करते हैं। इस एनर्जी को इनवर्टर के जरिए AC बिजली में कन्वर्ट किया जाता है ताकि आप इसे अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने के लिए इस्तेमाल कर सकें।

कितनी बिजली जनरेट होती है? 

सामान्यत: एक 3 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम दिन भर में करीब 12-15 यूनिट (kWh) बिजली जनरेट कर सकता है। यह निर्भर करता है कि आप किस लोकेशन पर रहते हैं, वहां कितनी धूप मिलती है और पैनल्स कितने एफिशिएंट हैं।

क्या-क्या चला सकते हैं? 

3 kW के सोलर पैनल से आप घर के अधिकांश उपकरण आसानी से चला सकते हैं। साथ ही इसमें आप अतिरिक्त बिजली भी बचा सकते है, जिसको अपने नजदीकी पावर ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त इनकम भी कर सकते है।  आइए एक नजर डालते हैं कि इस पावर से क्या-क्या चल सकता है:

लाइट्स और फैन: एक औसत भारतीय घर में करीब 10-12 एलईडी लाइट्स और 4-5 पंखे होते हैं, जिन्हें आप आसानी से चला सकते हैं।

टीवी और फ्रिज: एक 42-इंच का एलईडी टीवी और एक 250 लीटर का फ्रिज आसानी से चल सकते हैं।

किचन अप्लायंसेज: आप माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर ग्राइंडर और इलेक्ट्रिक केतली भी चला सकते हैं, लेकिन यह  ध्यान रखें कि यह  ज्यादा पावर कंज्यूम करते हैं, तो एक साथ न चलाएं।

वॉशिंग मशीन: आप एक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हिटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पावर कंजम्पशन ज्यादा होगा।

लैपटॉप्स और मोबाइल चार्जिंग: यह  तो बेसिक है, इन्हें आप बिना किसी परेशानी के चार्ज कर सकते हैं।

एसी: अगर आपके पास एनर्जी एफिशिएंट AC है (1 टन, 1200 वाट), तो दिन में 8 घंटे आराम से चला सकते हैं, खासकर दिन में जब सूरज चमक रहा हो। हालाँकि उस समय आपको घर के कुछ अन्य उपकरण बंद रखना पढ़ सकता है। 

ऑफिस के लिए भी परफेक्ट

अगर आपका छोटा ऑफिस है, तो 3 kW सिस्टम से आप ये सब चला सकते हैं:

  • 3-4 कंप्यूटर/लैपटॉप
  • 10-12 LED लाइट्स
  • 5-6 सीलिंग फैन
  • 1 छोटा फ्रिज
  • 1 वॉटर डिस्पेंसर
  • प्रिंटर (जरूरत के हिसाब से)

2025 में नया ट्रेंड: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग

अब तो लोग अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक को भी सोलर पैनल से चार्ज कर रहे हैं! 3 kW सिस्टम से आप:

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर (1-2 kW बैटरी) – आराम से चार्ज हो जाएगा
  • छोटे इलेक्ट्रिक वाहन – 80% तक चार्ज कर सकते हैं

बैटरी बैकअप का महत्व

याद रखें, सोलर पैनल सिर्फ दिन में ही बिजली बनाते हैं। रात को या बादल वाले दिनों में बिजली के लिए बैटरी बैकअप जरूरी है। 3 kW सिस्टम के साथ आमतौर पर:

  • 5-7.5 kWh की लिथियम बैटरी (नया ट्रेंड!)
  • या 4-6 टिउबलर बैटरी (150-180 Ah)

इन बैटरियों से रात में 6-8 घंटे तक जरूरी उपकरण चल सकते हैं।

सब्सिडी कैसे पाएं? 

अब बात करते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है। सबसे पहले, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जिस स्थान पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं वह सही है और वहाँ पर्याप्त धूप मिलती है। इसके बाद, आपको सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विक्रेता से सोलर पैनल खरीदना होगा। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने 2024 में ‘पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है जहाँ आप सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप अपने घर पर ‘पीएम सुर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 3kw का सोलर पैनल लगाते है तो केंद्र सरकार आपको 78,000 रुपये की सब्सिडी देगी। 

क्या ध्यान रखना चाहिए? 

स्पेस: 3 kW का सोलर पैनल सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आपको करीब 300-350 स्क्वायर फीट की छत की जरूरत होगी।

इनिशियल कॉस्ट: शुरुआती खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसके काफी फायदे है। एक बार सोलर लगने के बाद 25-30 साल वह ख़राब नहीं होता है। 

लाइसेंस और परमिट्स: अपने लोकल अथॉरिटीज से परमिशन और सब्सिडीज की जानकारी लेना न भूलें।

यह भी पढ़े – 👉 Off-Grid Solar System क्या है? किसके लिए फायदेमंद है – जानिए इसकी कीमत और फीचर्स


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment