अगर आप अपने घर में सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि “5 किलोवाट सोलर पैनल सिस्टम के लिए कितनी बैटरी की जरूरत होगी?” दरअसल, यह सवाल बहुत ही वाजिब है, क्योंकि सही बैटरी कैपेसिटी का चुनाव करना बेहद जरूरी है। इससे आपके सोलर सिस्टम की दक्षता बढ़ती है और आपको बिजली कटौती के दौरान बिजली सप्लाई मिलती रहती है। आइए जानते हैं, इस आर्टिकल में 5 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सही बैटरी कैपेसिटी, कितनी बैटरियों की आवश्यकता होगी और इसकी अनुमानित लागत क्या हो सकती है।

सोलर पैनल और बैटरी का बेसिक कनेक्शन कैसे होता है?
5 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाने पर आप सामान्यतः 20 से 25 यूनिट बिजली प्रतिदिन जनरेट कर सकते हैं। यह बिजली आपके दैनिक घरेलू उपयोग के लिए काफी होती है। सोलर पैनल के साथ बैटरी का कनेक्शन इसलिए किया जाता है, ताकि बिजली न होने की स्थिति में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकें। बैटरी का साइज और संख्या का चयन करने के लिए यह जानना जरूरी है कि आपको कितने समय तक बैकअप चाहिए और कितना लोड आप बैटरी पर डालना चाहते हैं।
कितनी बैटरी की जरूरत होगी?
5 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम के लिए बैटरी की संख्या और कैपेसिटी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने घंटे का बैकअप चाहते हैं। आमतौर पर, 5 किलोवाट सोलर सिस्टम में 10 से 12 घंटे का बैकअप देने के लिए आपको 48 वोल्ट के सिस्टम पर 8 से 10 किलोवाट घंटे (kWh) की बैटरी कैपेसिटी चाहिए होगी।
बैकअप घंटे (घंटे) | बैटरी कैपेसिटी (kWh) | बैटरी संख्या (12V, 150 Ah) |
4 | 4-5 | 4 |
8 | 8-10 | 8 |
12 | 12-15 | 10-12 |
नोट: अगर आपका लोड अधिक है, तो आपको बैटरी कैपेसिटी बढ़ानी पड़ सकती है। यह तालिका सामान्य घरेलू लोड के हिसाब से है, जिसमें लाइट, पंखे और छोटे उपकरण शामिल हैं।
कौन सी बैटरी चुनें?
बैटरी चुनते समय दो तरह की बैटरियों पर विचार किया जा सकता है:
- लीड-एसिड बैटरी: यह बैटरी सस्ती होती हैं और इनकी लागत कम होती है, लेकिन इनका लाइफ स्पैन कम होता है और इन्हें मेंटेनेंस की जरूरत होती है।
- लिथियम-आयन बैटरी: यह बैटरी ज्यादा महंगी होती है लेकिन इनका लाइफ स्पैन लंबा होता है और यह मेंटेनेंस-फ्री होती है।
बैटरी विकल्प और उनकी अनुमानित कीमत:
बैटरी प्रकार | बैटरी कैपेसिटी (kWh) | बैटरी संख्या | प्रति बैटरी लागत (INR) | कुल लागत (INR) |
लीड-एसिड बैटरी | 10 | 8 | 12,000 | 96,000 |
लिथियम-आयन बैटरी | 10 | 2 | 50,000 | 1,00,000 |
कुल लागत का अनुमान
5 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम में 5kW के पैनल, इनवर्टर और बैटरी की कीमत मिलाकर अनुमानित लागत निम्न हो सकती है:
सिस्टम का हिस्सा | लागत (INR) |
5 kW सोलर पैनल | 2,00,000 – 2,50,000 |
इनवर्टर | 50,000 – 70,000 |
बैटरी (लीड-एसिड) | 96,000 – 1,20,000 |
कुल लागत | 3,50,000 – 4,40,000 |
अगर आप लिथियम-आयन बैटरी का चयन करते हैं, तो लागत बढ़ सकती है लेकिन इसका मेंटेनेंस और लाइफ स्पैन दोनों में ही फायदा होगा।
क्या पीएम सूर्यघर योजना के तहत बैटरी मिलती है?
नहीं, दरअसल पीएम सूर्यघर योजना के तहत जो सोलर सिस्टम लगाते है। वह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम होता है। यानि की यह सिस्टम डायरेक्ट आपके ग्रिड से कनेक्ट होता है। ऐसे में आपको बैटरी की जरूरत नहीं होती है। इस प्रकार यदि आप पीएम सूर्यघर योजना के तहत 5kw का सोलर सिस्टम लगाते है तो आपका बैटरी का खर्चा बच जाता है, साथ ही आपको इस योजना के तहत 5kw के सोलर सिस्टम पर 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है।
यह भी पढ़े – 👉 सोलर पैनल लगाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें और कितना कमा सकते हैं? जानें सब कुछ

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।