आजकल सोलर एनर्जी का चलन तेजी से बढ़ रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है बिजली के बढ़ते बिलों से राहत पाना। लेकिन सोलर पैनल्स को घर पर इंस्टॉल करने का खर्चा हर किसी के बजट में नहीं होता। खासकर निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह एक बड़ी चुनौती हो सकती है। इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल्स पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। आइए जानते हैं, किस kW के सोलर सिस्टम पर सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है और कैसे आप इस योजना का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

पीएम सूर्यघर योजना के तहत आकर्षक सब्सिडी
भारत सरकार ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए आकर्षक सब्सिडी की पेशकश की है। इस योजना के तहत सरकार निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को सोलर पैनल लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना में, 1 kW से लेकर 10 kW तक के सोलर पैनल सिस्टम पर सब्सिडी मिलती है, जो आपकी बिजली की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आपके बिजली बिल को भी कम करती है।
कितने किलोवाट के सोलर सिस्टम पर मिलती है कितनी सब्सिडी?
सबसे पहले समझते हैं कि किस kW के सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है। नीचे दी गई टेबल में इसे स्पष्ट किया गया है:
सोलर सिस्टम की क्षमता (kW) | प्रति किलोवाट सब्सिडी (INR) | कुल सब्सिडी (INR) |
1 kW | 30,000 | 30,000 |
2 kW | 30,000 | 60,000 |
3 kW | 26,000 | 78,000 |
3 kW से अधिक | 26,000 से कम | अधिकतम 78,000 |
सबसे ज्यादा सब्सिडी किस पर?
अगर आप ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो 2 kW का सोलर पैनल लगवाना आपके लिए सबसे फायदेमंद रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2kW सोलर सिस्टम पर आपको प्रति किलोवाट के हिसाब से सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है। 2kW सिस्टम पर सरकार 60,000 रुपये की सब्सिडी देती है, जो प्रति किलोवाट 30,000 रुपये होती है।
हालांकि, 3 kW सोलर सिस्टम पर सब्सिडी थोड़ी घट जाती है। 3 kW सिस्टम पर सरकार 78,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है, जो प्रति किलोवाट 26,000 रुपये के करीब होती है। 3 kW से अधिक क्षमता वाले सोलर सिस्टम पर भी सरकार अधिकतम 78,000 रुपये ही सब्सिडी देती है, चाहे आप 5 kW का सिस्टम लगाएं या 10 kW का। कुल मिलाकर हम कह सकते है की 2kW के सोलर सिस्टम पर सबसे ज्यादा फायदा है, क्योंकि 3kW से ऊपर की कैपेसिटी के बाद सब्सिडी में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है।
3 kW से ऊपर वाले सिस्टम पर सब्सिडी क्यों नहीं बढ़ती?
एक दिलचस्प बात यह है कि 3kW से ऊपर के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी 78,000 रुपये तक सीमित रहती है, चाहे आप 5kW लगवाएं या 10 kW। इसका कारण यह है कि सरकार चाहती है कि छोटे और मध्यम परिवार अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठा सकें। बड़े सोलर सिस्टम्स पर सब्सिडी कम कर दी जाती है, ताकि छोटे सोलर सिस्टम्स को बढ़ावा मिल सके।
कैसे उठाएं पूरा फायदा?
अगर आप सोलर पैनल इंस्टॉल कराने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपको सबसे ज्यादा सब्सिडी मिले, तो 2kW का सोलर सिस्टम सबसे बेहतर विकल्प है। इस पर आपको 60,000 रुपये की सब्सिडी मिल मिलती है, जो प्रति किलोवाट के हिसाब से सबसे ज्यादा है।
इसके लिए आपको पीएम सूर्यघर योजना के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया आसान है और सरकार की वेबसाइट पर जाकर आप सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – 👉 3KW सोलर सिस्टम से हर साल 50,000 रुपये के बिजली बिल से पाएं छुटकारा! जानें कैसे

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।