अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाने का सपना अब हकीकत बन सकता है और वो भी बेहद कम कीमत पर! सोलर सिस्टम की कीमतें हमेशा से ही लोगों के लिए एक बड़ी बाधा रही हैं, लेकिन सरकार की नई पहल और सब्सिडी योजनाओं ने इसे आसान और सस्ता बना दिया है। खासकर अडानी का 3kW सोलर सिस्टम अब हर किसी की पहुंच में है। चलिए जानते हैं इस बेहतरीन योजना के बारे में!

क्यों जरूरी है सोलर सिस्टम?
भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ बिजली की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। पारंपरिक बिजली के स्त्रोतों से इतनी बिजली पैदा नहीं कर सकते है, ऐसे में बिजली महंगी होती जा रही है। अत: इस दबाव कम करने के लिए सौर ऊर्जा से संबंधित सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं।
हाल ही में लॉन्च हुई पीएम सूर्यघर योजना इसका बड़ा उदाहरण है। इस योजना के तहत सरकार सोलर सिस्टम लगवाने पर 60% की आर्थिक सहायता देती है। इसके अलावा, अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आप मुनाफा भी कमा सकते हैं, क्योंकि पीएम सूर्यघर योजना के तहत ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाया जाता है, जिसमें आपका सोलर सिस्टम ग्रिड से कनेक्ट होता है।
डबल सब्सिडी कैसे मिलेगी ?
पीएम सूर्यघर योजना के तहत केंद्र सरकार ने सोलर सब्सिडी को 40% से बढ़ाकर 60% कर दिया है। यदि आप पीएम सूर्यघर योजना के तहत अडानी का 3kw सोलर सिस्टम लगाते है तो इस पर केंद्र सरकार ₹78000 की सब्सिडी प्रदान कर रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ राज्य सरकारें जैसे उत्तर प्रदेश इसी योजना के तहत 3kw सोलर सिस्टम पर ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी देती है, ऐसे में आपको डबल सब्सिडी का फायदा मिलता है। अडानी के 3kw सोलर सिस्टम पर आपको कुल ₹1,08,000 की सब्सिडी मिल जाती है।
अडानी के 3kW सोलर सिस्टम की कुल कीमत
आइए, 3kW सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी के बाद बचने वाली राशि पर एक नज़र डालते हैं:
आइटम | राशि (₹) |
अडानी 3kW सोलर सिस्टम (मार्केट प्राइस) | ₹1,70,000 |
केंद्र सरकार की सब्सिडी | ₹78,000 |
राज्य सरकार की सब्सिडी | ₹30,000 |
कुल सब्सिडी | ₹1,08,000 |
आपको चुकानी होगी | ₹62,000 |
फाइनेंस सुविधा और आसान प्रक्रिया
अगर आपके पास ₹62,000 एक साथ भुगतान करने की सुविधा नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप पीएम सूर्यघर योजना के पोर्टल पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।लगभग सभी बैंक सोलर सिस्टम पर कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराते है। वेंडर द्वारा सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद आपकी सब्सिडी 30 दिनों के अंदर सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
यह भी पढ़े – 👉 16% की छलांग! SolarEdge ने सोलर मार्केट में मचाई हलचल, लेकिन बाकी कंपनियों को झटका

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
Nice
Total expenses
Total return amount
5kw solar system लगवाना है
5kw solar system