First Solar के CEO ने बेच दिए 3 मिलियन डॉलर के शेयर! स्टॉक 6% गिरा, निवेशकों में हड़कंप

Share This

अगर आप स्टॉक मार्केट के चक्कर में हैं, तो आपने First Solar (FSLR) का नाम जरूर सुना होगा। यह कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में एक बड़ा नाम है। लेकिन सोमवार को इसके शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। और इसकी वजह कुछ ऐसी है जिसने निवेशकों के होश उड़ा दिए।

First Solar shares fell 6 percent

क्या हुआ था?

First Solar के CEO, मार्क विडमर ने 28 फरवरी को कंपनी के 21,542 शेयर बेच डाले। यह डील करीब $3.04 मिलियन (लगभग ₹25 करोड़) की थी। इस ट्रांजैक्शन के बाद विडमर के पास अब 103,403 शेयर बचे हैं। यह बात कंपनी ने SEC (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) को बताई।

अब सवाल यह है कि क्या CEO का शेयर बेचना कंपनी के भविष्य के लिए एक बुरा संकेत है? क्या उन्हें लगता है कि कंपनी के शेयर अब और नहीं बढ़ेंगे? या फिर यह सिर्फ एक निजी फैसला था?

कंपनी का हाल-चाल:

फरवरी में First Solar ने अपने नतीजे पेश किए थे। कंपनी का EPS (Earnings Per Share) 3.65 रहा, जो वॉलस्ट्रीट की उम्मीदों(4.63) से काफी कम था। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले यह थोड़ा बेहतर था (पिछले साल $3.25 था)।

रेवेन्यू के मामले में कंपनी ने 1.51बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ, जो अनुमान (1.48 बिलियन) से थोड़ा बेहतर था। पिछले साल के मुकाबले यह एक बड़ा सुधार है, क्योंकि तब रेवेन्यू $1.16 बिलियन ही था। लेकिन इन नतीजों के बाद भी कई ब्रोकरेज फर्म्स ने First Solar के लिए अपने टारगेट प्राइस को कम कर दिया। इसकी वजह डिमांड और प्रोजेक्ट्स में देरी की आशंका है।

एनालिस्ट्स की राय

मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट्स का कहना है कि मार्केट Inflation Reduction Act (IRA) के भविष्य को लेकर साफ़ जानकारी का इंतज़ार कर रहा है। वहीं, Wells Fargo का मानना है कि 2025 के दूसरे हिस्से में मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा, जब IRA से जुड़ी अनिश्चितता खत्म हो जाएगी।

Redburn Atlantic ने First Solar को ‘Neutral’ रेटिंग दी है और $150 का प्राइस टारगेट बताया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 17% ज्यादा है।

FinChat के डेटा के मुताबिक, 40 ब्रोकरेज फर्म्स की औसत प्राइस टारगेट $245.14 है, जो मौजूदा प्राइस से 92% ज्यादा है। इनमें से 22 फर्म्स ने ‘Buy’ और 12 ने ‘Outperform’ की रेटिंग दी है। वहीं, 5 फर्म्स ने ‘Hold’ और एक ने ‘No Opinion’ बताया है।

रिटेल निवेशकों का उत्साह

Stocktwits पर रिटेल निवेशकों का मूड First Solar को लेकर ‘Extremely Bullish’ (88/100) है। मैसेज वॉल्यूम भी ‘Extremely High’ लेवल पर है, जो दिखाता है कि लोगों को इस स्टॉक में काफी दिलचस्पी है। एक यूजर ने कहा कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में “मजबूत रिटर्न” देगा। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि जो लोग इस लेवल पर स्टॉक को शॉर्ट कर रहे हैं, उन्हें पैसे गंवाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़े – 👉 ₹210 करोड़ का बड़ा डील! इस Solar कंपनी को मिला सरकारी कॉन्ट्रैक्ट, स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment