60% लोग नकली Solar Panel लगा रहे हैं! कहीं आप भी तो नहीं? असली पहचानने का तरीका जानें यहाँ

Share This

आजकल सोलर पैनल का चलन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बिजली की बढ़ती कीमतों से बचने और एनवायरमेंट को बचाने का यह एक बढ़िया तरीका है। लेकिन इसी के साथ एक बड़ा चैलेंज भी आ गया है – नकली सोलर पैनल्स का। एक रिपोर्ट के अनुसार, 60% लोग नकली सोलर पैनल खरीद लेते हैं, जो न सिर्फ पैसों की बर्बादी है, बल्कि पैनल की परफॉर्मेंस भी खराब होती है। अगर आप सोलर पैनल लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। हम आपको बताएंगे असली और नकली सोलर पैनल की पहचान कैसे करें, ताकि आप धोखा न खाएं।

How to Identify real or fake solar panel

मार्केट में चाइनीज सोलर पैनल की भरमार 

मार्केट में चीनी (Chinese) सोलर पैनल्स धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, जिन पर लोकल कंपनियों का Logo लगाकर ग्राहकों को ठगा जा रहा है। कुछ लोग सस्ते के चक्कर में नकली पैनल खरीद लेते हैं, जो न सिर्फ कम वोल्टेज प्रोड्यूस करते हैं, बल्कि जल्दी खराब भी हो जाते हैं।

ऐसे नकली पैनल्स को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पैनल पर लगे Logo को चेक करें। ओरिजिनल कंपनियों के सोलर पैनल के ग्लास में ही Logo एम्बेड किया होता है, जबकि नकली पैनल्स पर यह Logo ग्लास के बाहर चिपकाया जाता है। अगर पैनल पर Logo बाहर की तरफ है, तो समझ लीजिए कि वह नकली पैनल है।

वोल्टेज चेक करना है जरूरी

असली सोलर पैनल की पहचान वोल्टेज प्रोडक्शन से भी की जा सकती है। हर सोलर पैनल के पीछे उसके वोल्टेज की डिटेल दी जाती है। इसे आप वोल्टमीटर की मदद से चेक कर सकते हैं। अगर पैनल 2-4% से ज्यादा वोल्टेज में वैरिएशन दिखा रहा है, तो वह नकली हो सकता है।

ज्यादातर लोग इस चेक को स्किप कर देते हैं और बाद में पैनल की खराब परफॉर्मेंस से परेशान हो जाते हैं। इसलिए, हमेशा वोल्टेज चेक करने के बाद ही पैनल खरीदें।

बारकोड और सीरियल नंबर से करें वेरिफिकेशन

एक और जरूरी स्टेप है पैनल के पीछे दिए गए बारकोड और सीरियल नंबर की मदद से पैनल को वेरीफाई करना। असली सोलर पैनल पर हमेशा एक यूनिक सीरियल नंबर और बारकोड दिया जाता है, जिसे आप अपने मोबाइल से स्कैन कर सकते हैं।

स्कैन करने पर आपको पैनल से जुड़ी पूरी डिटेल्स मिल जाएगी, जैसे कि उसका ओरिजिन, मैन्युफैक्चरिंग डेट और कंपनी की ऑथेंटिसिटी। अगर स्कैन करने पर कोई जानकारी नहीं मिलती, तो वो पैनल नकली हो सकता है।

GST बिल के साथ ही लें सोलर पैनल

कभी भी सोलर पैनल बिना GST बिल के न खरीदें। नकली पैनल्स अक्सर बिना बिल के बेचे जाते हैं क्योंकि उन पर कोई वारंटी नहीं होती। अगर आपको पैनल पर वारंटी चाहिए और बाद में कोई भी दिक्कत आने पर रिप्लेसमेंट या सर्विस की सुविधा चाहिए, तो पैनल को हमेशा बिल के साथ खरीदें।

बेस्ट सोलर पैनल कंपनियां कौन सी हैं?

अगर आप असली और क्वालिटी सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो इन टॉप कंपनियों के पैनल्स पर भरोसा कर सकते हैं:

कंपनी का नामपैनल्स की विशेषता
Vikram Solarअच्छी एफिशिएंसी, लंबी वारंटी
Adani Solarकिफायती और भरोसेमंद
Waaree Solarहाई एफिशिएंसी और बेस्ट परफॉरमेंस
Tata Solarविश्वसनीयता और लंबी लाइफ

ये कंपनियां अपने सोलर पैनल्स की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर क्वालिटी चेक तक सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करती हैं, जिससे आपको एक बेहतरीन प्रोडक्ट मिलता है।

यह भी पढ़े – 👉 फ्री सोलर रूफटॉप योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment