आजकल गर्मी से राहत पाने के लिए लोग AC का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बढ़ते बिजली बिल से हर कोई परेशान है। इसी समस्या का हल लेकर आया है Nexus Solar का नया AI-पावर्ड विंडो सोलर AC। यह AC धूप से चलता है, जिससे आपका बिजली बिल शून्य हो सकता है! यह AI पॉवर्ड सोलर AC है, जो अपने आप कमरे के आकार और तापमान के हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट करता है। आइए, इस इनोवेटिव प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

धूप से चलने वाला AC – बिजली की टेंशन खत्म!
Nexus Solar का यह Window Solar AC पारंपरिक AC से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह सीधे सोलर पैनल से कनेक्ट होकर चलता है। इसमें लगे सोलर पैनल सूर्य की रोशनी को इलेक्ट्रिसिटी में बदलकर AC को पावर देते हैं, जिससे बिजली पर निर्भरता कम हो जाती है और आपको हर महीने महंगे बिजली बिल से राहत मिलती है। यह 2kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से जुड़ सकता है, जिससे यह दिन और रात दोनों समय चल सकता है।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से इस AC को चलाने के कई फायदे है जैसे की दिन में तो यह AC सीधे सोलर पैनल से बनी बिजली से चल सकता है और रात के समय क्योंकि सोलर पैनल बिजली नहीं बना रहे होते है ऐसे में आप AC को ग्रिड की बिजली से चला सकते है। दिन में सोलर पैनल से बनी अतिरिक्त बिजली रात के समय आप ग्रिड से ले सकते है, जिससे आपका AC और घर के अन्य उपकरण चल सकते है यही ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा है। इस प्रकार आपका बिजली बिल zero आता है और आप फ्री में AC भी चला रहे होते है।
AI पॉवर्ड कूलिंग: स्मार्ट और एनर्जी एफिशिएंट
यह सोलर AC AI टेक्नोलॉजी से लैस है, जो इसे और भी स्मार्ट बनाता है। यह अपने आप कमरे के आकार और तापमान के हिसाब से कूलिंग को एडजस्ट करता है। अगर कमरा छोटा है और तापमान कम है, तो यह अपनी पावर खपत को कम कर देता है। वहीं, बड़े कमरों और अधिक गर्मी में यह अपनी कूलिंग क्षमता को बढ़ा देता है। इसकी पावर खपत 200 वाट से लेकर 1800 वाट के बीच वेरी करती है, जो इसे एनर्जी एफिशिएंट बनाता है।
कूलिंग क्षमता और इंस्टालेशन
Nexus Solar का यह विंडो Solar AC 5100W की कूलिंग क्षमता के साथ आता है, जिसे 5850W तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक मध्यम आकार के कमरे को आसानी से ठंडा कर सकता है। इसे विंडो में इंस्टॉल करना बेहद आसान है और यह स्टैंडर्ड विंडो ओपनिंग में फिट हो जाता है। Nexus Solar का यह विंडो AC स्टैंडर्ड 73.3×66.0×43.0 cm के साइज़ में आता है, जिससे इसे किसी भी विंडो में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसे इंस्टॉल करने के लिए किसी खास डक्टवर्क या बिल्डिंग मॉडिफिकेशन की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह हल्के वजन और कॉम्पैक्ट साइज के कारण यह आसानी से फिट हो जाता है। इसके अलावा, इसमें एडजस्टेबल फैन स्पीड, प्रोग्रामेबल टाइमर और रिमोट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
कीमत और उपलब्धता
Nexus Solar का यह विंडो Solar AC मात्र ₹34,546 में उपलब्ध है। यह कीमत इसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और एनर्जी एफिशिएंसी को देखते हुए काफी किफायती है। आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट www.nexussolarenergy.in से ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – 👉 Waaree 2kW सोलर सिस्टम की कीमतों में भारी गिरावट! जानिए 2kW सोलर सिस्टम से क्या-क्या चला सकते हैं?

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।