भारत की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनियों में से एक NTPC Green Energy Limited (NGEL) ने 6 फरवरी 2025 को एक नया ऐलान किया है। कंपनी ने “AP NGEL HARIT AMRIT LIMITED” नाम से एक नई जॉइंट वेंचर कंपनी बनाई है, जिसमें NTPC Green Energy Limited और आंध्र प्रदेश सरकार की न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का बराबर-बराबर (50:50) हिस्सा होगा। अब सवाल ये है कि इस नई कंपनी का मकसद क्या है और भारत में ये कितनी बड़ी गेम चेंजर साबित हो सकती है? आइए जानते हैं पूरा मामला!

अब भारत बनेगा ग्रीन एनर्जी का सुपरपावर!
भारत तेजी से ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रहा है और अब AP NGEL HARIT AMRIT LIMITED कंपनी का मकसद इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। यह कंपनी सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स पर काम करेगी और 25 GW तक की क्षमता विकसित करेगी। मतलब आने वाले समय में भारत में बिजली के लिए कोयले पर निर्भरता और कम हो जाएगी!
इस जॉइंट वेंचर के तहत ग्रीन हाइड्रोजन (0.5 MMTPA) और उसके डेरिवेटिव्स जैसे ग्रीन अमोनिया और ग्रीन मेथनॉल भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा 10 GW तक के पंप हाइड्रो प्रोजेक्ट्स भी डेवलप करने की प्लानिंग है। यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की एक बड़ी पहल होगी!
NTPC Green Energy Limited की दमदार पारी
NTPC Green Energy Limited (NGEL) की शुरुआत 2022 में हुई थी और तब से ये लगातार भारत में सोलर और विंड एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। इसका मकसद है भारत को क्लीन एनर्जी में ग्लोबल लीडर बनाना।
NGEL ने हाल ही में मध्य प्रदेश के शाजापुर में 105 MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला फेज पूरा कर लिया है, जिससे NTPC ग्रुप की कुल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 76,530.68 MW तक पहुंच गई है!
इतना ही नहीं, NTPC Green Energy Limited अब छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के साथ मिलकर 2,000 MW के रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स भी शुरू करने जा रही है, जिसमें फ्लोटिंग सोलर प्लांट्स भी शामिल हैं।
निवेशकों के लिए शानदार मौका?📈
NTPC Green Energy Limited का मार्केट कैप ₹93,000 करोड़ तक पहुंच गया है, जबकि इसका P/E रेशियो 270x है। हालांकि, कंपनी का ROE 6% और ROCE 8% है, जो इसे लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए एक दिलचस्प ऑप्शन बनाता है। इन आंकड़ों से साफ है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए शानदार रिटर्न दे सकता है! अगर आप भी एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो NTPC का यह स्टॉक आपकी वॉचलिस्ट में होना चाहिए!
यह भी पढ़े – 👉 पीएम सूर्योघर योजना की सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।