गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) की मांग बढ़ जाती है। लेकिन AC चलाने से बिजली का बिल भी आसमान छूने लगता है। ऐसे में सोलर पावर एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि सिर्फ 3kW का सोलर सिस्टम लगाकर आप एक नहीं, बल्कि दो-दो AC चला सकते हैं? हां, यह बिल्कुल संभव है, लेकिन इसके लिए सही प्लानिंग और कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाने होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि कैसे आप कम लागत में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

3kW सोलर सिस्टम क्या है?
3kW सोलर सिस्टम का मतलब है कि यह सिस्टम एक दिन में लगभग 3 किलोवाट (यानी 3000 वाट) बिजली पैदा कर सकता है। यह सिस्टम आमतौर पर 8-10 सोलर पैनल्स से मिलकर बनता है, जो लगभग 500-600 वर्ग फीट जगह में फिट हो सकते हैं। यह सिस्टम छोटे और मध्यम आकार के घरों के लिए काफी है, लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें, तो यह दो AC भी चला सकता है।
क्या 3kW सोलर सिस्टम से दो एसी चल सकते हैं?
इस सवाल का जवाब है हाँ, लेकिन इसे समझने के लिए थोड़ा गणित करना पड़ेगा। एक 1 टन का स्प्लिट AC लगभग 1-1.2 kW बिजली खपत करता है। यानी अगर आपके पास दो AC हैं, तो दोनों को एक साथ चलाने के लिए करीब 2-2.4 kW बिजली की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आप 3kw सोलर सिस्टम से 2 एसी आराम से चला सकते है। इसके अलावा आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप कम बिजली और लंबे समय तक एसी चला पाएंगे –
- एनर्जी एफिशिएंट AC का चुनाव:
आजकल बाजार में 5-स्टार रेटिंग वाले AC आते हैं, जो कम बिजली में ज्यादा कूलिंग देते हैं। अगर आप ऐसे AC का इस्तेमाल करते हैं, तो 3kW सोलर सिस्टम से दो AC आसानी से चल सकते हैं। ये AC करीब 0.8-1 kW बिजली ही खपत करते हैं, जिससे सोलर सिस्टम पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता। - बैटरी स्टोरेज का रोल:
अगर आप रात में भी AC चलाना चाहते हैं, तो सोलर सिस्टम के साथ बैटरी स्टोरेज जोड़ना जरूरी है। बैटरी दिन में सोलर एनर्जी को स्टोर करके रात में इस्तेमाल करने में मदद करती है। 3kW सिस्टम के लिए 5-7 kWh की बैटरी पर्याप्त होगी। - ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम का फायदा:
अगर आप 3kw का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाते है तो इसमें आपका सोलर सिस्टम ग्रिड से कनेक्ट रहता है। इस प्रकार के सिस्टम से आप ग्रिड में बिजली का लेन-देन कर सकते है। इसके लिए सरकार आपके घर पर नेट मीटर लगाती है। नेट मीटरिंग एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपके सोलर सिस्टम से ज्यादा बिजली पैदा होने पर उसे ग्रिड में भेज दिया जाता है। बाद में जरूरत पड़ने पर आप उस बिजली को वापस ले सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल और भी कम हो जाता है। - सही कंपनी के सोलर व एसी खरीदे – मोनोक्रिस्टलाइन पैनल्स से 3kw का सोलर सिस्टम बनाए, जो की टॉप ब्रांड्स जैसे Tata Power Solar, Luminous, या Havells आदि का होना चाहिए। 1 टन के 5 स्टार रेटेड इन्वर्टर AC चुनें जो की टॉप ब्रांड्स जैसे Daikin, Voltas, या Blue Star के होने चाहिए।
3kW सोलर सिस्टम की लागत और सब्सिडी
अगर आप 3kW सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो उसकी कुल लागत लगभग ₹1,70,000 – ₹1,90,000 के बीच आती है। लेकिन PM Suryaghar Yojana के तहत आपको 60% तक सब्सिडी मिलती है, जिससे कीमत घटकर ₹90,000 – ₹1,00,000 तक रह जाती है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत केवल ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगता है जो की आपके नजदीकी पावर ग्रिड से जुड़ा होता है यानी की इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपके घर का बिजली कनेक्शन होना अनिवार्य चाहिए।
यह भी पढ़े – 👉 TATA के 5kw सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं? जानकर हो जायेंगे हैरान!

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
मला ३ kw सोलर पाहिजे