Samsung का नया AI AC: 120% ज्यादा कूलिंग, 30% कम बिजली खर्च, इस प्राइस में है बेहतरीन डील!

Share This

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो गर्मी से बचने के लिए एक परफेक्ट एयर कंडीशनर (AC) की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है! सैमसंग ने 2025 के लिए अपना नया Bespoke AI 5 स्टेप कन्वर्टिबल 1.5 टन 3 स्टार Split Inverter AC लॉन्च किया है, जो न सिर्फ आपके घर को ठंडा रखेगा, बल्कि आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। यह AC सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि आपकी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनने वाला है। चलिए, जानते हैं कि यह AC आपके लिए क्या खास लेकर आया है।

SAMSUNG 2025 AI Split Inverter AC

AI टेक्नोलॉजी से भरपूर, स्मार्ट और एनर्जी सेविंग

इस AC की सबसे बड़ी खासियत है इसकी एआई (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी। यह AC आपकी यूजेज पैटर्न और बाहरी मौसमी स्थितियों को एनालाइज करके खुद ही कूलिंग को ऑप्टिमाइज करता है। इससे एनर्जी की खपत 30% तक कम हो जाती है। यानी, आपका बिजली का बिल भी कंट्रोल में रहेगा। साथ ही, AI डिजिटल इन्वर्टर कंट्रोल की मदद से यह AC 58 डिग्री सेल्सियस जैसे भीषण तापमान में भी शांत और एफिशिएंट कूलिंग देता है।

5 स्टेप कन्वर्टिबल कूलिंग: जितनी चाहें, उतनी ठंडक

क्या आपको कभी लगता है कि AC बहुत ज्यादा ठंडा कर रहा है या फिर पर्याप्त ठंडक नहीं दे रहा? इस AC के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं। इसमें 5-स्टेप कन्वर्टिबल कूलिंग फीचर है, जो कंप्रेसर की परफॉर्मेंस को 40% से 120% तक एडजस्ट करता है। यानी, आपकी जरूरत के हिसाब से ठंडक मिलेगी और एनर्जी भी बचेगी।

हर कोने तक पहुंचे ठंडक

इस AC का 4-वे स्विंग फीचर हर कोने तक ठंडक पहुंचाता है। यह नॉर्मल AC के मुकाबले 43% तेजी से कूलिंग करता है। इसकी ब्लैक डायमंड (BLDC) मोटर में नियोडिमियम मैग्नेट्स लगे हैं, जो सामान्य मोटर से 3 गुना ज्यादा पावरफुल हैं। यानी गर्मी में भी आपको तुरंत राहत मिलेगी।

स्मार्टफोन से कंट्रोल

अगर आप घर से बाहर हैं और चाहते हैं कि घर पहुंचते ही आपको ठंडक मिले, तो यह AC आपके लिए परफेक्ट है। इसे स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है। आप Alexa, Google Assistant, या Samsung Bixby जैसे वॉइस असिस्टेंट्स का इस्तेमाल करके भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही, जियो-फेंसिंग टेक्नोलॉजी की मदद से AC आपके घर पहुंचने से पहले ही ऑन हो जाएगा और आपके निकलने के बाद ऑफ हो जाएगा।

स्वच्छता का ख्याल

इस AC में 3-स्टेप ऑटो क्लीन फंक्शन है, जो यूज के बाद हीट एक्सचेंजर को सुखाकर बैक्टीरिया और बदबू से बचाता है। साथ ही, कॉपर एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर 99% तक बैक्टीरिया को कम करता है, जिससे आपको स्वच्छ और ताजी हवा मिलती है।

लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस

इस AC में ड्यूराफिन अल्ट्रा टेक्नोलॉजी और कोटेड कॉपर ट्यूब्स का इस्तेमाल किया गया है, जो जंग और खराब मौसमी स्थितियों से बचाते हैं। ट्रिपल प्रोटेक्टर प्लस फीचर पावर सर्ज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन से भी बचाता है, जिससे AC की लाइफ लंबी होती है। इस AC का ट्विन कंप्रेसर सामान्य कंप्रेसर के मुकाबले 20 गुना कम वाइब्रेशन पैदा करता है। साथ ही, ट्विन ट्यूब मफलर टेक्नोलॉजी शोर को कम करती है, जिससे आपका दिन शांत और आरामदायक बीतता है।

स्पेशल प्राइस और रेटिंग्स

Flipkart पर इस AC की कीमत सिर्फ ₹36,490 है, जो इसके फीचर्स को देखते हुए बेहद किफायती है। अब तक इस एसी को 10,677 रेटिंग्स और 1,082 रिव्यूज में इसे 4.2* मिले हैं, जो इसकी क्वालिटी और परफॉर्मेंस को साबित करते हैं।

यह भी पढ़े – 👉 1.5 टन AC को चलाने के लिए कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम आवश्यक है, जानिए पूरी डिटेल्स


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Samsung का नया AI AC: 120% ज्यादा कूलिंग, 30% कम बिजली खर्च, इस प्राइस में है बेहतरीन डील!”

Leave a Comment