आज के दौर में बिजली के बढ़ते बिल एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। हर घर में एसी, कूलर, गीजर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और ना जाने कितने उपकरण बिजली का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि एक 3KW का सोलर सिस्टम आपके बिजली के बिल को लगभग 50,000 रुपये तक कम कर सकता है? जी हां, ये संभव है! इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे 3KW का सोलर सिस्टम आपके घर को बिजली में आत्मनिर्भर बना सकता है और कितनी बचत ला सकता है।

3KW सोलर सिस्टम क्या है?
3KW सोलर सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो सोलर पैनल्स के जरिए सूरज की रोशनी से बिजली उत्पन्न करता है। इस सिस्टम में कुल 3000 वाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता होती है, जो एक मध्यम आकार के घर की जरूरतों को पूरा कर सकती है।
घटक | विवरण |
सिस्टम का आकार | 3KW |
अनुमानित बचत | लगभग 50,000 रुपये/वर्ष |
स्पेस की जरूरत | लगभग 200-250 स्क्वायर फीट |
जीवनकाल | 25 साल तक |
लागत | ₹1,20,000 से ₹1,50,000 |
3KW सोलर सिस्टम की बिजली उत्पादन क्षमता
3KW का सोलर सिस्टम हर दिन औसतन 10-12 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है, जो दिनभर के लिए पर्याप्त होती है। भारत जैसे देशों में, जहां सालभर धूप रहती है, सोलर सिस्टम की परफॉर्मेंस और बेहतर होती है।
दिन | बिजली उत्पादन (यूनिट) |
1 | 10-12 यूनिट |
30 (महीना) | 300-360 यूनिट |
365 (साल) | 3,650-4,380 यूनिट |
3kW सोलर सिस्टम की लागत और सब्सिडी
भारत में एक 3kW सोलर सिस्टम की कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है, जो क्वालिटी और इंस्टॉलेशन पर निर्भर करती है। अगर आप बैटरी सिस्टम का विकल्प चुनते हैं तो लागत थोड़ी बढ़ सकती है, लेकिन हम आपको बताना चाहते है की जब आप 3kw का सोलर सिस्टम केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत लगवाते है तो आपको बैटरी की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इस योजना के तहत आपके घर पर केवल ऑन ग्रिड सिस्टम लगता है, जो की आपके नजदीकी ग्रिड से कनेक्ट होता है। रात के समय आप ग्रिड से सप्लाई ले सकते है और दिन में वह बिजली वापस ग्रिड में भेज सकते है।
गवर्नमेंट सब्सिडी की बात करे तो पीएम सूर्यघर योजना के तहत आपको 3kw सोलर पर 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में 3kw सोलर सिस्टम के आपको केवल 72,000 से 1,00,000 रुपये देने होते है।
3KW सोलर सिस्टम के फायदे
- बिजली के बिल में भारी कटौती: यदि आपका बिजली का बिल हर महीने औसतन ₹4,000 आता है, तो सालभर में यह ₹48,000 तक हो सकता है। लेकिन 3KW का सोलर सिस्टम लगाने से आप इसे लगभग पूरी तरह खत्म कर सकते हैं। सोलर सिस्टम द्वारा उत्पन्न बिजली से आपके उपकरण चलेंगे, जिससे बिजली का बिल बेहद कम हो जाएगा।
- लंबी अवधि की निवेश लाभ: भले ही सोलर सिस्टम की शुरुआती लागत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है। 25 साल तक चलने वाले सोलर सिस्टम की लागत आपको 4-5 साल में ही वापस मिल जाती है। इसके बाद, जो भी बिजली बनेगी, वह आपके लिए मुफ्त होगी!
- सरकार की सब्सिडी: भारत सरकार सोलर सिस्टम पर 60% सब्सिडी भी देती है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें (जैसे यूपी, गुजरात आदि) भी अलग से 15-30% की सब्सिडी अलग से देती है। इससे आपकी शुरुआती लागत कम हो जाती है।
यह भी पढ़े – 👉 अब बिना इनवर्टर के डायरेक्ट सोलर पैनल से चलाएं यह सभी उपकरण, जानें कैसे

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।