गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) के बिना रहना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है। लेकिन, AC के चलने से बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। ऐसे में सोलर पैनल्स का उपयोग करना एक बेहतरीन और किफायती तरीका साबित हो सकता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि 1.5 टन का एसी चलाने के लिए कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना पड़ेगा, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर या ऑफिस में सोलर पैनल लगाकर AC जैसी बड़ी मशीनों को आसानी से चला सकते हैं। साथ ही, हम यह भी जानेंगे कि सोलर सिस्टम की लागत, उसकी क्षमता और इससे जुड़े हर पहलू क्या हैं।

1.5 टन AC कितनी बिजली खपत करता है?
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि 1.5 टन का एसी कितनी बिजली खपत करता है। आमतौर पर 1.5 टन के एसी की पावर कंजप्शन 1.5 से 2 किलोवाट (kW) प्रति घंटा होती है। यह आंकड़ा AC के प्रकार (इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर), स्टार रेटिंग और उपयोग के तरीके पर निर्भर करता है। इन्वर्टर AC कम बिजली खपत करते हैं, जबकि नॉन-इन्वर्टर AC थोड़ी ज्यादा बिजली लेते हैं।
सोलर सिस्टम की क्षमता कैसे तय होती है?
सोलर सिस्टम की क्षमता को किलोवाट (kW) में मापा जाता है। यह क्षमता इस बात पर निर्भर करती है कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है और आप कितने घंटे तक एसी चलाना चाहते हैं।
उदाहरण के तौर पर:
- अगर आपका 1.5 टन का एसी 1.5 kW प्रति घंटा बिजली खपत करता है और आप इसे 8 घंटे चलाना चाहते हैं, तो आपको 1.5 kW x 8 घंटे = 12 kWh (किलोवाट-घंटा) बिजली की जरूरत होगी।
- सोलर पैनल दिन में औसतन 5-6 घंटे ही पूरी क्षमता से काम करते हैं। इसलिए, 12 kWh बिजली पैदा करने के लिए आपको कम से कम 2.5 kW का सोलर सिस्टम लगाना होगा।
कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम चाहिए?
1.5 टन के AC को चलाने के लिए आपको कम से कम 2.5 kW से 3 kW का सोलर सिस्टम लगाना चाहिए। यह सिस्टम आपको 8-10 घंटे तक एसी चलाने की सुविधा देगा। हालांकि, अगर आपके घर में अन्य उपकरण जैसे लाइट्स, फैन, फ्रिज, टीवी आदि भी चलाने हैं, तो आपको 3 kW से 5 kW का सोलर सिस्टम लगाने की सलाह दी जाती है।
सोलर सिस्टम की लागत कितनी आएगी?
सोलर सिस्टम की लागत उसकी क्षमता और क्वालिटी पर निर्भर करती है। भारत में, 1kW सोलर सिस्टम की कीमत लगभग ₹45,000 से ₹60,000 के बीच होती है। इस हिसाब से:
- 2.5 kW सोलर सिस्टम की लागत: ₹1,12,500 से ₹1,50,000
- 3 kW सोलर सिस्टम की लागत: ₹1,35,000 से ₹1,80,000
ध्यान रखें कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकारी सब्सिडी के तहत आपको 60% तक की छूट मिल सकती है, जिससे आपकी लागत कम हो जाएगी। इस योजना के तहत 2kw के सोलर सिस्टम पर ₹60000 की सब्सिडी मिलती है। 2.5kw के सोलर सिस्टम पर 70,000 की सब्सिडी और 3kw के सोलर सिस्टम पर अधिकतम 85,800 रुपए की सब्सिडी मिलती है। यदि आप 4kw या इससे अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लगाते है तब भी आपको अधिकतम 85,800 रुपए की सब्सिडी ही मिलेगी।
यह भी पढ़े – 👉 Tata Power को मिला तगड़ा कॉन्ट्रैक्ट! ₹632 करोड़ की Solar डील, जानें पूरी डिटेल्स

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
Need i am sollar panal
5 kl wt solar system
9528171187
मैं अभी -अभी सोलर एनर्जी से जूड़ा हूं। आपका मार्गदर्शन मिलेगा तो बेहतर होगा।
Mai apni Shop par 3kw ka pm suryaghar yojana solar lagana chahta hu total kitna kharch hoga,????
I am intrested to install 3 kw solar system in my village Gajaura , Teh Bah Dist Agra .who should I approach?Please guide me .
3 kw
I am interested to start
Solar system for business as
I am at present Unemployed
Petroleum Engineer (30yr old)
Arif mansuri
👍
1,5kaAc lagaanaa hai