भारत की सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी Suzlon Group ने एक बार फिर कमाल कर दिया है! कंपनी को Oyster Renewable से 201.6 मेगावॉट (MW) का नया ऑर्डर मिला है। यह कोई आम डील नहीं, बल्कि एक Repeat Order है, जिससे यह साफ हो जाता है कि इंडस्ट्री में Suzlon की पोजीशन कितनी मजबूत है।

इस नए ऑर्डर के साथ, Suzlon और Oyster Renewable की कुल पार्टनरशिप 283.5 MW तक पहुंच गई है, जो मध्य प्रदेश में सिर्फ 9 महीनों में हुआ है। यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के रिन्युएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा और भारत को क्लीन एनर्जी की ओर एक और कदम बढ़ाने में मदद करेगा।
Suzlon क्यों बन रही है इंडस्ट्री की फेवरेट?
इस प्रोजेक्ट में Suzlon 64 हाई-टेक S144 विंड टर्बाइन जेनरेटर (WTGs) की सप्लाई करेगी, जो Hybrid Lattice Towers (HLT) पर लगे होंगे। हर टर्बाइन की कैपेसिटी 3.15 MW होगी। मतलब, ज्यादा पावर और ज्यादा एफिशिएंसी मिलेगा!
Suzlon Group के Vice Chairman, Girish Tanti ने कहा –
“Oyster पहले हमारे साथ प्रोजेक्ट कमीशन कर चुका है और अब उन्होंने हमें एक फुल EPC (Engineering, Procurement, & Construction) ऑर्डर दिया है। यह दिखाता है कि इंडस्ट्री में Suzlon को सबसे भरोसेमंद रिन्युएबल एनर्जी पार्टनर माना जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि Suzlon सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं बनाता, बल्कि लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएट करता है। कंपनी की खासियत यह है कि यह लैंड एक्विजिशन, प्रोजेक्ट एक्सीक्यूशन और वर्ल्ड-क्लास मेंटेनेंस में एक्सपर्ट है, जिससे टर्बाइन्स की लाइफ बढ़ती है और बिजली उत्पादन मैक्सिमम रहता है।
मध्य प्रदेश बना विंड एनर्जी का नया हब!
Suzlon Group के CEO, JP Chalasani ने कहा –
“मध्य प्रदेश अब भारत का एक प्रमुख विंड एनर्जी हब बन चुका है और हम इस राज्य की रिन्युएबल एनर्जी जर्नी में योगदान देने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।” इस साल यह Suzlon को मिला पांचवा Repeat Order है, जो यह साबित करता है कि कस्टमर्स कंपनी की सर्विस और टेक्नोलॉजी पर पूरा भरोसा कर रहे हैं।
Oyster Renewable के MD, Siddharth Bhatia ने कहा कि –
“हमारी पिछली पार्टनरशिप की सफलता के बाद हम एक बार फिर Suzlon के साथ मिलकर भारत की 2030 की 500 GW रिन्युएबल एनर्जी टारगेट को पूरा करने में योगदान देना चाहते हैं।”
Suzlon के शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले!
अब सबसे मजेदार बात – Suzlon सिर्फ बिजनेस में ही नहीं, बल्कि शेयर मार्केट में भी धमाल मचा रही है! सितंबर 2024 में कंपनी का रेवेन्यू ₹2,103.38 करोड़ था, जो दिसंबर 2024 में ₹2,710.64 करोड़ पहुंच गया। मतलब, 41.43% की तगड़ी ग्रोथ मिली है! नेट प्रॉफिट ₹386.92 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 90.56% ज्यादा है। शेयर प्राइस ने 2 साल में 450% और 5 साल में 2,200% का रिटर्न दिया है!
Suzlon अब ₹70,000 करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली पावर सेक्टर की मिड-साइज़ कंपनी बन गई है। यह कंपनी BSE के Power Index में भी शामिल हो चुकी है, जिससे इसका इंडस्ट्री में दमदार पोजीशन साफ झलकता है।
Suzlon की यह डील भारत की रिन्युएबल एनर्जी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा स्टेप है। कंपनी लगातार नई टेक्नोलॉजी, बेहतर सर्विस और जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर आगे बढ़ रही है। अगर आप विंड एनर्जी या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो Suzlon आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है!
नोट: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश करने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़े – 👉 सिर्फ 1 साल में 423% मुनाफा! Alpex Solar के शेयर ने मचाया धमाल, जानें क्यों निवेशक लगा रहे हैं पैसा?

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।