मात्र 600 रुपए/महीने में लगाए Waaree का 2kw सोलर सिस्टम, 4 साल बाद पूरा सोलर सिस्टम हो जायेगा फ्री  

Share This

अगर आप अपनी छत पर सोलर सिस्टम लगाने का सपना देख रहे हैं लेकिन पैसों की कमी आपको रोक रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की “पीएम सूर्यघर योजना” के तहत आप आसानी से Waaree का 2kW सोलर सिस्टम सिर्फ 600 रुपए/महीने की किस्त पर अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं। इस योजना के जरिए न केवल बिजली के बढ़ते बिलों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि 4 साल बाद यह पूरा सोलर सिस्टम हमेशा के लिए आपका हो जाएगा और आप मुफ्त में बिजली का उपयोग कर सकते हैं।

Waaree 2kw solar panel price

कैसे मिलेगा फायदा?

Waaree का 2kW सोलर सिस्टम लगाने की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए आती है। लेकिन केंद्र सरकार की “पीएम सूर्यघर योजना” के तहत आपको 60% सब्सिडी दी जाती है। इसका मतलब है कि सरकार 60,000 रुपए की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है।

बच गई राशि: ₹40,000

अब सवाल आता है बाकी बचे 40,000 रुपए का।

  • अगर आप यह राशि एकमुश्त देने में सक्षम नहीं हैं, तो आप आसानी से किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं।
  • इस लोन को चुकाने के लिए आपको सिर्फ 600 रुपए/महीने की किश्त भरनी होगी।
  • यह लोन 4 साल की अवधि में चुकता हो जाएगा।

4 साल बाद यह सोलर सिस्टम पूरी तरह से आपका हो जाएगा और आप लाइफटाइम मुफ्त में बिजली का उपयोग कर पाएंगे। सोचिए मात्र 600 रुपए/महीने, जो शायद आपके बिजली बिल से भी कम है।

2kW सोलर सिस्टम से कितनी बिजली मिलेगी?

2kW का सोलर सिस्टम हर दिन लगभग 8-10 यूनिट बिजली उत्पन्न करता है। यह बिजली आपके घर के छोटे-बड़े कई उपकरणों को चलाने में सक्षम है। Waaree का 2kW सोलर सिस्टम न केवल आपके बिजली बिल को खत्म करेगा, बल्कि यह आपके दैनिक बिजली उपयोग को भी पूरा करेगा। आइए देखते हैं, इससे क्या-क्या चलाया जा सकता है:

उपकरणसंख्या
LED बल्ब5-7
पंखे4-5
कूलर2-3
टीवी1
कंप्यूटर1
1 टन का AC*कुछ उपकरण बंद करके

(*गर्मी के दिनों में AC भी चलाना संभव है, बशर्ते अन्य उपकरण सीमित उपयोग में हों।)

कैसे करें आवेदन?

पीएम सूर्यघर योजना” के तहत सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको सरकारी पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत लगभग सभी प्रमुख बैंक सोलर सिस्टम के लिए लोन सुविधा प्रदान कर रहे हैं। आवेदन करने के बाद सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने घर का बिजली बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो आदि की आवश्यकता पड़ती है। 

यह भी पढ़े – 👉 पीएम सुर्यघर योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

21 thoughts on “मात्र 600 रुपए/महीने में लगाए Waaree का 2kw सोलर सिस्टम, 4 साल बाद पूरा सोलर सिस्टम हो जायेगा फ्री  ”

  1. सियाराम सदरियापुर जिला हरदोई तहसील बिलग्राम बाल्क माधोगंज उत्तर प्रदेश

    Reply

Leave a Comment