आजकल बिजली की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इसी वजह से हर कोई ऐसे विकल्प की तलाश में है, जो बिजली के खर्च को कम कर सके। इस मामले में सोलर सिस्टम एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है। भारत में ‘पीएम सूर्यघर योजना’ जैसे सरकारी प्रोग्राम्स के चलते अब सोलर सिस्टम लगवाना किफायती और आसान हो गया है। अगर आप Waaree के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बारे में जानना चाहते हैं, जो बिना बैटरी के चलता है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

Waaree 5 KW सोलर सिस्टम क्यों?
Waaree सोलर इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है, जो उच्च क्वालिटी के सोलर पैनल और सिस्टम बनाता है। Waaree का 5 KW सोलर सिस्टम आपके घर की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। यह सिस्टम बिना बैटरी के भी बढ़िया तरीके से काम करता है, जिससे आपके सिस्टम की लागत में कमी आती है।
बिना बैटरी के सोलर सिस्टम की एक खास बात यह है कि यह सीधे बिजली ग्रिड से कनेक्ट रहता है। इसका मतलब है कि दिन में सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली का इस्तेमाल किया जा सकता है और रात के समय जब सोलर पावर उपलब्ध नहीं होती है, तो बिजली ग्रिड से मिलती रहती है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत केवल ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाया जाता है। इस सिस्टम के तहत दिन में सोलर द्वारा बनी अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेज सकते है। बिजली के लेन-देन के लिए एक नेट मीटर लगाया जाता है।
बिना बैटरी के Waaree 5 KW सोलर सिस्टम का खर्च
बिना बैटरी के Waaree 5 KW सोलर सिस्टम को इंस्टॉल करने में निम्नलिखित खर्च हो सकते हैं। हमने इसमें इंस्टॉलेशन के सभी जरूरी उपकरण और इंस्टॉलेशन चार्ज भी शामिल किए हैं।
उपकरण | लागत (रुपए में) |
Waaree सोलर पैनल (5 KW) | ₹1,60,000 – ₹1,80,000 |
सोलर इन्वर्टर | ₹30,000 – ₹40,000 |
माउंटिंग स्ट्रक्चर | ₹15,000 – ₹20,000 |
वायरिंग और अन्य छोटे उपकरण | ₹10,000 – ₹15,000 |
इंस्टॉलेशन चार्ज | ₹15,000 – ₹25,000 |
कुल लागत (बिना बैटरी) | ₹2,30,000 – ₹2,80,000 |
पीएम सूर्यघर योजना के तहत सब्सिडी का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “पीएम सूर्यघर योजना” का मकसद भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 1kw से 3kw तक के सोलर सिस्टम पर 60% सब्सिडी भी दी जाती है, जिससे सोलर सिस्टम की कीमत किफायती हो जाती है। हालांकि 3kw से ऊपर के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी 60% से कम मिलती है। 5kw सोलर सिस्टम पर आपको अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी मिलती है।
सिस्टम कैपेसिटी (KW) | सब्सिडी | सब्सिडी के बाद अनुमानित कीमत (INR) |
5 KW | ₹78,000 | ₹1,52,000 – ₹1,02,000 |
इंस्टॉलेशन प्रक्रिया और रखरखाव
Waaree 5 KW सोलर सिस्टम का इंस्टॉलेशन 2-3 दिन में हो जाता है। इसके रखरखाव की बात करें तो आपको पैनल्स को महीने में एक बार साफ करना होता है ताकि उनकी परफॉरमेंस बनी रहे। Waaree की टीम आपकी हर समस्या के समाधान के लिए सपोर्ट भी देती है।
इंस्टॉलेशन के बाद क्या करें?
- नेट मीटरिंग की सेटअप: बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम में नेट मीटरिंग का बहुत महत्व है। यह आपको अतिरिक्त उत्पन्न की गई बिजली को ग्रिड में भेजने की सुविधा देता है।
- सोलर पैनल्स की सफाई: हर 3-4 महीने में सोलर पैनल्स की सफाई करें ताकि उनकी एफिशिएंसी बनी रहे।
- इन्वर्टर की देखरेख: सोलर इन्वर्टर की नियमित जांच करें ताकि कोई फॉल्ट न हो।
यह भी पढ़े – 👉 पीएम सुर्यघर योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
Want 8 kva solar plant