सोलर पैनल बनाने वाली भारतीय कंपनी Waaree Energies Ltd ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 10 जनवरी 2025 को Enel Green Power Development S.r.l. के साथ 792 करोड़ रुपये में Enel Green Power India Private Limited (EGPIPL) का अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। यह डील कंपनी के लिए एक स्ट्रैटेजिक एक्सपेंशन है, जिससे भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी मार्केट में उनकी पकड़ और मजबूत होगी।

क्या है इस डील में खास?
इस डील के तहत Waaree Energies अब EGPIPL की 100% हिस्सेदारी का मालिक बन जाएगी।
EGPIPL के पास भारत में 640 MWAC (760 MWDC) की ऑपरेशनल कैपेसिटी वाले सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स पार्टनर के साथ जॉइंट ओनरशिप में हैं, लेकिन EGPIPL के पास इन प्रोजेक्ट्स में मेजॉरिटी स्टेक है।
EGPIPL कौन है?
यह यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक का भारतीय बिज़नेस है। इस अधिग्रहण के साथ, Waaree Energies अब सोलर और विंड एनर्जी दोनों में अपना कारोबार फैला पाएगी।
Waaree के लिए क्यों है यह डील खास?
- रेवेन्यू बढ़ाने का बड़ा मौका:
सोलर पैनल बनाने के साथ-साथ अब Waaree Energies इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) के तौर पर भी तेजी से उभर सकती है। - डायवर्सिफिकेशन:
इस डील से कंपनी अपनी रेवेन्यू स्ट्रीम्स को डाइवर्सिफाई कर पाएगी और सोलर के साथ विंड एनर्जी में भी अपना नाम बना सकेगी। - ग्रामीण इलाकों तक पहुंच:
EGPIPL के कई प्रोजेक्ट्स भारत के ग्रामीण और दूर-दराज़ इलाकों में हैं, जिससे Waaree को वहां अपना नेटवर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
इस डील को लेकर एनर्जी सेक्टर के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम Waaree को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने में मदद करेगा। कंपनी अब नए प्रोजेक्ट्स और बड़े निवेशकों को आकर्षित कर सकती है।
यह भी पढ़े – 👉 Walkable Solar Panels: अब आपकी छत बनेगी सोलर पैनल से, घर के साथ बनेगा बिजलीघर

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
मै तीन किलोवाट का सोलर सिस्टम मेरे घर की छतपर लगाना चाहता हूं क्योंकि मुझे एक टन की दो ऐसी व अन्य घरेलू बिजली यंत्रो के लिए कम से कम तीन kv. सोलर व पांच xv. इन्वर्टर लगवाना है मेरे पास एक लाख रूपये नगद तैयार है कुछ ऊपर निचे होगा तो व्यवस्था कर देंगे पर मुझे लकवा होने से सब्सिडी व अन्य कार्य करवाकर लगानेवाला चाहिए l