Waaree का नया सोलर पैनल: 730 Wp पावर वाले एक पैनल से चला सकेंगे घर के सारे उपकरण, 30 साल की वारंटी 

Share This

अगर आप सोलर पैनल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Waaree का नया n-type HJT ड्यूल-ग्लास मॉड्यूल आपको एक बेहतरीन ऑप्शन दे सकता है। इस सोलर पैनल ने REI इंडिया 2024 में अपनी धाक जमाते हुए एक नया मील का पत्थर तय किया है। Waaree ने इस मॉड्यूल को 730 Wp के आउटपुट के साथ पेश किया है, जिसमें 23.5% तक की एफिशिएंसी दी जा रही है। लेकिन क्या खास बनाता है इसे इतना यूनिक? आइए जानते हैं।

waaree launch 730w hjt solar panel

बेहद पावरफुल 730 Wp आउटपुट

Waaree के n-type HJT ड्यूल-ग्लास मॉड्यूल में आपको 730W का आउटपुट मिलता है, जिसका मतलब है कि यह पैनल आपको ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा देगा। इतना पावरफुल सोलर पैनल आपके घर या इंडस्ट्रियल प्लांट के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसकी एफिशिएंसी 23.5% तक है, जो बाजार में मौजूद अन्य सोलर पैनलों से बहुत ज्यादा है। मतलब, कम स्पेस में ज्यादा पावर जनरेट करने की क्षमता प्रदान करता है। 

बिफेशियलिटी (Bifaciality)

इस सोलर पैनल की बिफेशियलिटी 85±10% तक है, इसका मतलब है कि यह पैनल दोनों तरफ से सूरज की रोशनी को कलेक्ट करता है। इस तकनीक से आप और भी ज्यादा ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां पर सूरज की रोशनी हर दिशा से आती हो। इससे सोलर पैनल की पावर जेनरेशन क्षमता और भी बढ़ जाती है।

कम डिग्रेडेशन और लंबी वॉरंटी

सोलर पैनल की डिग्रेडेशन रेट काफी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि यह सीधे तौर पर पैनल की लाइफ और आउटपुट पर असर डालती है। Waaree के इस सोलर पैनल में पहले साल में डिग्रेडेशन केवल 1% होता है और उसके बाद हर साल केवल 0.3% डिग्रेडेशन होता है। इसका मतलब है कि पैनल की कार्यक्षमता सालों तक बनी रहेगी। इसके साथ ही आपको 12 साल का प्रोडक्ट वॉरंटी और 30 साल की परफॉर्मेंस वॉरंटी भी मिलती है, जो इसे एक सुरक्षित और विश्वसनीय विकल्प बनाती है।

G12R TOPCon Bifacial Module

Waaree ने एक और शानदार सोलर पैनल पेश किया है, G12R TOPCon bifacial module, जो 625 Wp आउटपुट और 23.14% एफिशिएंसी के साथ आता है। यह पैनल खास तौर पर उन पावर प्लांट्स के लिए बनाया गया है जो फिक्स्ड टिल्ट या ट्रैकर सिस्टम का उपयोग करते हैं। इस सोलर पैनल में भी 1% डिग्रेडेशन पहले साल में और उसके बाद 0.4% साल दर साल डिग्रेडेशन होता है।

चलेंगे घर के सारे बेसिक उपकरण 

 Waaree के इस 730 watt के सोलर पैनल से एक मिडल क्लास फैमिली वाले घर के लगभग सभी बेसिक उपकरण चल सकते है। इस पैनल से आप 3-4 led बल्ब, 2 पंखे, 1 कूलर, टीवी, फ्रिज आदि आसानी से चला सकते है। खास बात यह भी है की इस एक पैनल को छत पर आसानी से इंस्टॉल कर सकते है तथा इसके सभी कँनेटिंग वायर से आप अपना इन्वर्टर और बैटरी भी खुद ही कनेक्ट कर सकते है।  

यह भी पढ़े – 👉 पीएम सुर्यघर योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

3 thoughts on “Waaree का नया सोलर पैनल: 730 Wp पावर वाले एक पैनल से चला सकेंगे घर के सारे उपकरण, 30 साल की वारंटी ”

Leave a Comment