Waaree Renewable Technologies Limited (WRTL) ने 2024 के नौ महीनों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए ₹1,121.17 करोड़ की कमाई दर्ज की। पिछले साल की तुलना में यह 85.87% की ग्रोथ है। इतना ही नहीं, कंपनी का मुनाफा (PAT) ₹135.16 करोड़ तक पहुंच गया, जो 43.94% की शानदार बढ़ोतरी है।

कंपनी की Q3 FY25 परफॉर्मेंस भी शानदार
2025 के तीसरे क्वार्टर में Waaree का रेवेन्यू ₹360.35 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 11.15% ज्यादा है। हालांकि, EBITDA ₹71.92 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹87.81 करोड़ था। इसका मतलब है कि EBITDA में 18.09% की कमी आई है। कंपनी के पास 3.4 गीगावाट (GWp) का ऑर्डर पेंडिंग है, जिसे अगले 9-15 महीनों में पूरा करने की योजना है।
शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी – ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड
कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो इसके फेस वैल्यू का 50% है। यह कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल स्थिति और अपने निवेशकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Waaree के CFO, दिलीप पंजवानी ने कहा, “हम 85.87% की ग्रोथ के साथ भारत के सोलर एनर्जी सेक्टर में लीडर बने हुए हैं। हमने फ्लोटिंग सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स से सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा दिया है।”
भारत की ऊर्जा क्रांति में Waaree का योगदान
2024 में भारत ने 24.5 गीगावाट सोलर कैपेसिटी जोड़ी और Waaree इसमें बड़ा योगदान दे रही है। कंपनी ने EPC सेगमेंट में 1,024.92 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट्स पूरे किए, जिससे ₹1,093.99 करोड़ की कमाई हुई।
बड़े ऑर्डर और नई योजनाएं
Waaree ने हाल ही में 2,012.47 मेगावाट का ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट और 41.6 मेगावाट का IPP प्लांट
का ऑर्डर जीता है। आने वाले समय में कंपनी 23.37 गीगावाट के प्रोजेक्ट्स के लिए बिड करने की तैयारी में है। यह प्रोजेक्ट्स भारत के 2030 के रिन्यूएबल एनर्जी गोल्स और 2070 के नेट-जीरो टारगेट्स को सपोर्ट करेंगे।
यह भी पढ़े – 👉 Vertical Solar Panel: अब खड़े सोलर पैनल भी बनायेंगे बिजली, खेती के साथ साथ बिजली बना सकेंगे किसान!

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
Electricity connection 15kw . I want 15kw ongride solar system
I want to install 10 kw solar panels for my house & shop.what will b d expenditure?
I want to install 20 kw solar panel for my building what will be the approx cost.