आज के समय में महंगे बिजली के बिल और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के खर्चे से हर कोई परेशान है। ऐसे में सोलर सिस्टम एक किफायती और टिकाऊ समाधान बनकर सामने आया है। लेकिन कई लोग महंगे सोलर पैनल्स के कारण इसे अफोर्ड नहीं कर पाते। अगर आप भी सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं लेकिन बजट के कारण इसे टालते आ रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है।
पीएम सूर्यघर योजना से सोलर सिस्टम सस्ता
केंद्र सरकार की “पीएम सूर्यघर योजना” के तहत अब आप 1KW का ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं और इस पर भारी सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत यदि आप स्वदेशी कंपनी UTL का 1KW सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको केंद्र सरकार से ₹30,000 की सब्सिडी मिलेगी।
इसके अलावा अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आपको राज्य सरकार की तरफ से 15% अतिरिक्त सब्सिडी भी मिलेगी, जो लगभग ₹7,950 होती है। ऐसे में कुल मिलाकर आप यह सोलर सिस्टम ₹15,000 से भी कम में लगवा सकते हैं।
क्यों खास है UTL का 1KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम?
UTL एक स्वदेशी कंपनी है, जो अपने किफायती और भरोसेमंद सोलर प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। UTL का 1KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम आपके घर की छत पर आसानी से फिट हो जाता है और इसे लगाने के बाद आपके घर के उपकरण जैसे पंखा, लाइट, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि आसानी से चल सकते हैं।
इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम है, जिसका मतलब है कि यह सिस्टम सीधे ग्रिड से कनेक्ट रहता है। इसमें बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती है, जिससे बैटरी की लागत बच जाती है और यह सिस्टम बेहद सस्ता हो जाता है।
UTL कंपनी के बारे में
UTL (Ultra Tech Line) एक मेड इन इंडिया कंपनी है, जो सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल और सोलर सिस्टम के निर्माण में अग्रणी है। कंपनी का उद्देश्य सस्ती और भरोसेमंद सोलर एनर्जी प्रदान करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर एनर्जी का लाभ उठा सकें। UTL के सोलर प्रोडक्ट्स न सिर्फ किफायती हैं बल्कि ये लंबे समय तक टिकाऊ भी रहते हैं।
1KW UTL सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी
बाजार में UTL का 1KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगभग ₹53,000 में आता है। लेकिन सरकार की सब्सिडी से यह काफी सस्ता हो जाता है। नीचे टेबल के माध्यम से इसकी कीमत और सब्सिडी का विवरण दिया गया है:
सिस्टम की कीमत | ₹53,000 |
केंद्र सरकार की सब्सिडी | ₹30,000 |
उत्तर प्रदेश सरकार की सब्सिडी (15%) | ₹7,950 |
अंतिम लागत | ₹15,050 |
यह भी पढ़े – 👉 Adani के 3kw सोलर सिस्टम पर डबल सब्सिडी लेने का मौका! पाएं ₹1,08,000 की सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में
दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
Kushinagar may keshe milega
I need one kV solar system as soon as possible please send me all details
Dharupur me.p.o.mohanpur1kv solar kitne me sur kaise lagega