रिलायंस का नया धमाका! एशिया की सबसे बड़े 930 MW सोलर और बैटरी प्रोजेक्ट से बदलेगी भारत की तस्वीर

अनिल अंबानी की Reliance Power ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि उनकी सब्सिडियरी Reliance NU Suntech ने Solar Energy Corporation of India (SECI) से 930 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट और 465 मेगावॉट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है। यह प्रोजेक्ट एशिया में दूसरा सबसे बड़ा ग्रिड-स्केल बैटरी प्रोजेक्ट होगा, जो एक ही जगह पर लगाया जाएगा। इस मामले में केवल चीन ही इससे आगे है।

Reliance 930 MW Solar Project

SECI से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, पावर डिस्कॉम्स को राहत

Reliance NU Suntech को SECI की तरफ से 930 मेगावॉट सोलर प्रोजेक्ट और 465 मेगावॉट/1860 मेगावॉट-घंटा BESS प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह 4 घंटे की गारंटीड पावर सप्लाई देगा।

यह कदम उन पावर डिस्कॉम्स के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जिन्हें पावर एक्सचेंज से पीक आवर्स में ₹10 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदनी पड़ती है।

Reliance का पिछला रिकॉर्ड और हालिया जीत

Reliance NU Suntech ने 9 दिसंबर 2024 को एक रिवर्स इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन के जरिए यह 930 मेगावॉट का सोलर कॉन्ट्रैक्ट जीता था। टेंडर के नियमों के तहत, कंपनी को कम से कम 465 मेगावॉट/1860 मेगावॉट-घंटा सोलर स्टोरेज भी लगाना होगा।

यह प्रोजेक्ट Reliance के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह पांच कंपनियों के बीच आयोजित 2000 मेगावॉट क्षमता वाले कॉन्ट्रैक्ट में सबसे ज्यादा यूनिट हासिल करने में कामयाब रही है।

25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट

Reliance NU Suntech और SECI के बीच एक 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट होगा। इसके तहत उत्पन्न सोलर पावर को भारत की अलग-अलग कंपनियों को बेचा जाएगा। Reliance NU Suntech इस प्रोजेक्ट को Build-Own-Operate आधार पर डेवलप करेगी।

Reliance Power: भारत का अग्रणी पावर जनरेटर

Reliance Power Limited, जो कि Reliance Group का हिस्सा है, भारत की सबसे बड़ी निजी पावर जनरेशन कंपनियों में से एक है। कंपनी की कुल 5,300 मेगावॉट की ऑपरेशनल पोर्टफोलियो है, जिसमें शामिल है दुनिया का सबसे बड़ा कोयला आधारित पावर प्लांट Sasan Power Limited (3,960 मेगावॉट)

यह भी पढ़े – 👉 Adani के 3kw सोलर सिस्टम पर डबल सब्सिडी लेने का मौका! पाएं ₹1,08,000 की सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment