भारत में सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने फरवरी 2024 में ‘पीएम सूर्यघर योजना’ के तहत सोलर सिस्टम की सब्सिडी को 40% से बढ़ाकर 60% कर दिया है। इस फैसले ने लोगों के बीच एक नई ऊर्जा भर दी है और अब तक 6 महीनों के भीतर 1 करोड़ में से लगभग 18 लाख लोग अपने घरों की छत पर सोलर सिस्टम लगवा चुके हैं। यह योजना “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर काम करती है। यह योजना सभी वर्गों के लिए खुली है, चाहे आप सरकारी कर्मचारी हों, व्यापारी हों, किसान हों या फिर कोई आम नागरिक। ऐसे में अगर आपने अभी तक सोलर सिस्टम नहीं लगवाया है, तो जल्द ही इस अवसर का लाभ उठाएं, कहीं ऐसा न हो कि आप इस सुनहरे मौके से चूक जाएं।
कैसे काम करता है सोलर सिस्टम?
पीएम सूर्यघर योजना के तहत घरों पर ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगाया जाता है। इसमें बैटरी की जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह सोलर सिस्टम पावर ग्रिड से कनेक्ट होता है। अगर आपका सोलर सिस्टम आवश्यकता से ज्यादा बिजली पैदा करता है, तो यह एक्स्ट्रा पावर ग्रिड में चली जाती है और इसके बदले आपको मुनाफा भी होता है। वहीं रात के समय या खराब मौसम में आप बिजली की जरूरत ग्रिड से पूरी कर सकते हैं। बिजली के लेन-देन के लिए नेट मीटर लगाया जाता है, जिससे बिजली का हिसाब रखा जाता है।
60% सोलर सब्सिडी के साथ राज्यों की अतिरिक्त मदद
केंद्र सरकार 60% की सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिससे सोलर सिस्टम लगवाना बेहद किफायती हो गया है। इतना ही नहीं, कई राज्य सरकारें जैसे उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि अतिरिक्त 15-20% की सब्सिडी भी दे रही हैं। उदाहरण के लिए, अगर 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की लागत ₹60,000 है, तो केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद यह लागत केवल ₹20,000 तक ही रह जाती है।
5 मिनट में करें आवेदन, आसान स्टेप्स फॉलो करें
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अब आपको आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लिया जाता और यह ऑनलाइन किया जा सकता है। निम्नलिखित सरल कदमों को फॉलो करके आप सिर्फ 5 मिनट में इस योजना का आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले National Portal for PM-SURYA GHAR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक है: https://pmsuryaghar.gov.in/
- वेबसाइट पर जाने के बाद, Quick Links सेक्शन में पहले ऑप्शन Apply For Rooftop पर क्लिक करें।
- अब आपको Register Here पर क्लिक करना होगा और राज्य, जिला, Electricity Distribution Company और Consumer Account Number भरने होंगे। (कंज्यूमर अकाउंट नंबर आपको अपने बिजली बिल में मिल जाएगा।)
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें और OTP डालकर अपना रजिस्ट्रेशन कंफर्म करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको 24 घंटे के अंदर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते समय एक नया OTP मिलेगा, उसे भरें और Apply For Rooftop Solar का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स भरें जैसे Plant Capacity, Sanctioned Load, और Applicant Details। फिर Save & Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपको अपने बिजली बिल (जो 6 महीने तक पुराना हो) का स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और Final Submit पर क्लिक करना होगा।बस, इस प्रकार आपका आवेदन सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े – 👉 Adani के 3kw सोलर सिस्टम पर डबल सब्सिडी लेने का मौका! पाएं ₹1,08,000 की सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में
दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।