भारत के प्रमुख बिजनेस ग्रुप्स में से एक, बीसी जिंदल ग्रुप, जो 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर रखता है, ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी शाखा जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी (JIRE) के जरिए बड़ा धमाका किया है। JIRE ने राज्य-स्वामित्व वाली NHPC से 180 मेगावाट का सोलर प्लस स्टोरेज प्रोजेक्ट जीत लिया है। यह प्रोजेक्ट NHPC के 1200 MW इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम-कनेक्टेड सोलर पावर टेंडर का हिस्सा है, जिसमें 600 MW/1200 MW एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी शामिल हैं।

क्या है डील का पूरा प्लान?
JIRE ने NHPC से यह प्रोजेक्ट ₹3.09 प्रति यूनिट की टैरिफ दर पर हासिल किया है। कंपनी इस प्रोजेक्ट को Build-Own-Operate मॉडल पर लागू करेगी। साथ ही, यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) साइन होने के 24 महीनों के अंदर पूरा करना होगा।
JIRE के सीईओ अमित कुमार मित्तल ने इस डील पर कहा,
“इस बड़े प्रोजेक्ट को जीतना हमारी कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी स्पेस में दक्षता और क्षमता को दर्शाता है। हमारा लक्ष्य अगले चार सालों में सोलर, विंड, हाइब्रिड, हाइड्रो और FDRE जैसे स्रोतों से 5 GW क्षमता तक पहुंचना है।”
क्या-क्या है इस प्रोजेक्ट में खास?
- 25 साल की डील:
NHPC और JIRE के बीच 25 साल के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट होगा। NHPC इस सोलर एनर्जी को खरीदकर विभिन्न राज्यों की यूटिलिटी कंपनियों को बेचेगी। - एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS):
प्रोजेक्ट के तहत JIRE को कम से कम 0.5 MW/1 MWh स्टोरेज सिस्टम हर 1 MW क्षमता के लिए लगाना होगा। यह ESS बिजली को स्टोर करेगा ताकि जरूरत के वक्त उसे इस्तेमाल किया जा सके। - तेजी से एक्सपेंशन प्लान:
JIRE 2025-2026 तक अपने ऑपरेशनल पोर्टफोलियो को और बड़ा करने की योजना बना रहा है। कंपनी भारत और विदेशों में प्रमुख ऑपरेशनल एसेट्स खरीदने की कोशिश में है।
BC जिंदल ग्रुप का एनर्जी गेम प्लान
1952 में श्री बी.सी. जिंदल द्वारा स्थापित यह ग्रुप पहले स्टील पाइप और फिटिंग्स बनाने के लिए जाना जाता था। लेकिन समय के साथ यह ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी बड़ा नाम बन गया है। हाल ही में, ग्रुप ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी शाखा JIRE को स्थापित किया, जो सोलर पावर जनरेशन, सोलर सेल्स और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग में काम करेगी।
यह भी पढ़े – 👉 पीएम सुर्यघर योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।