फरीदाबाद की सोलर एनर्जी कंपनी Loom Solar ने बीते वित्तीय वर्ष (FY24) में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू करीब 2.9 गुना बढ़कर ₹151.5 करोड़ हो गई, जो पिछले साल (FY23) में ₹53 करोड़ थी। खास बात यह है कि सिर्फ रेवेन्यू ही नहीं, बल्कि कंपनी का प्रॉफिट भी तीन गुना बढ़कर ₹9 करोड़ हो गया है। Loom Solar एक डायरेक्ट-टू-कस्टमर सोलर कंपनी है, जो सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी और अन्य सोलर प्रोडक्ट्स बेचती है। कंपनी की पूरी कमाई इन्हीं प्रोडक्ट्स की सेल से हुई है।

खर्चे भी बढ़े, लेकिन प्रॉफिट बचाए रखा
तेजी से बढ़ती ग्रोथ के साथ कंपनी के खर्चों में भी इजाफा हुआ है। मैटेरियल की लागत 192.9% बढ़कर ₹123 करोड़ हो गई, जबकि कर्मचारियों की सैलरी और बेनेफिट्स में 150% की बढ़त दर्ज हुई, जो ₹5 करोड़ रही। इसके अलावा, ट्रांसपोर्टेशन खर्च ₹4.5 करोड़ और अन्य ऑपरेशनल खर्चे ₹7.5 करोड़ रहे। कुल मिलाकर, कंपनी का खर्च 2.7 गुना बढ़कर ₹140 करोड़ पहुंच गया।
लेकिन इतने बढ़े हुए खर्चों के बावजूद, Loom Solar ने अपने मार्जिन को बेहतर बनाए रखा और EBITDA मार्जिन 9.31% पर पहुंच गया। कंपनी का ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 37% हो गया, जो बिजनेस की मजबूत स्थिति को दिखाता है। कंपनी ने प्रति 1 रुपये की कमाई के लिए सिर्फ ₹0.92 खर्च किए, जो इसकी लागत कंट्रोल करने की शानदार स्ट्रेटजी को दर्शाता है।
500 करोड़ का अगला टारगेट?
Loom Solar के पास ₹49 करोड़ के करंट असेट्स हैं, जिसमें ₹16 करोड़ कैश और बैंक बैलेंस शामिल है। अब तक, कंपनी ने $2 मिलियन (करीब ₹16.5 करोड़) की फंडिंग जुटाई है और इसका प्रमुख निवेशक Social Investment Managers & Advisors (SIMA) है।
कंपनी की सफलता के पीछे भाई अमोल और अमोद आनंद की युवा लीडरशिप का बड़ा हाथ है। शुरुआत से ही Loom Solar ने छोटे सोलर सिस्टम्स पर फोकस किया और ग्रामीण इलाकों व टियर 2-3 शहरों में बिजनेस फैलाया। कम लागत, स्मार्ट आउटसोर्सिंग और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करके इसने अपनी पकड़ मजबूत की।
अब जब कंपनी ₹150 करोड़ के टर्नओवर पर पहुंच चुकी है, सवाल उठता है – क्या Loom Solar अगले 2-3 सालों में ₹500 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी? कंपनी का इतिहास देखे तो यह कोई असंभव सपना नहीं है! Loom Solar हमेशा कुछ नया और इनोवेटिव करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में आने वाले समय में कंपनी मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी के नए सरप्राइज जरूर लेकर आएगी। अब बस इंतजार है, इसकी अगली बड़ी छलांग का!
यह भी पढ़े – 👉 Tata Power का शेयर उछला! ₹49,000 करोड़ की डील से 7,000 MW Renewable Energy प्रोजेक्ट में बंपर इन्वेस्टमेंट

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।