सोलर पैनल लगाने की रेस में लखनऊ बना नंबर 1, जानिए कैसे यूपी में चमक रही है पीएम सुर्यघर योजना!

Share This

 क्या आपने कभी सोचा है कि बिजली की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए? यही काम कर रही है PM सूर्य घर योजना, जो 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। खास बात यह है कि इस योजना में उत्तर प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में लखनऊ ने बाजी मार ली है। लखनऊ में सबसे ज्यादा रूफटॉप सोलर पैनल्स लगाए गए हैं। 

Lucknow Tops in Solar Panel Installations

कौन से जिले सबसे आगे?

आइए, देखते हैं किन जिलों ने इस योजना में कितना योगदान दिया:

जिलालगे हुए सोलर पैनल्स की संख्या
लखनऊ11,435
वाराणसी4,088
कानपुर1,909
आगरा1,364
प्रयागराज1,349

लखनऊ के लोग सोलर एनर्जी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं, जिससे बिजली की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।

PM सूर्य घर योजना की खासियत

इस योजना का मकसद है सोलर पैनल्स के जरिए पूरे देश में बिजली की कमी को खत्म करना। यूपी सरकार इस योजना को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस योजना की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं और हर जिले में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। योगी सरकार ने अगले तीन साल में यूपी में 25 लाख सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है।  

सोलर पावर से फ्री बिजली

अब आपको लगेगा कि सोलर पैनल्स लगाना महंगा होगा, लेकिन इसमें सरकार भी आपकी मदद कर रही है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत 1 किलोवाट की सोलर पैनल इंस्टालेशन पर ₹45,000 की सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें से ₹30,000 केंद्र सरकार और ₹15,000 राज्य सरकार दे रही है।

सोलर पैनल क्षमताकेंद्र सरकार की सब्सिडीराज्य सरकार की सब्सिडीकुल सब्सिडी
1 किलोवाट₹30,000₹15,000₹45,000
2 किलोवाट₹60,000₹30,000₹90,000
3 किलोवाट और उससे ऊपर₹78,000₹30,000₹1.08 लाख

यदि आपने भी सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम सुर्यघर योजना में आवेदन नहीं किया है तो जल्दी अप्लाई करे क्योंकि इस योजना के तहत फ़िलहाल देशभर में 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे।

पीएम सुर्यघर योजना में आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here  

यूपी में सोलर पावर का बढ़ता जादू

अब तक 17.75 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और 3200 घरों में सोलर पैनल्स लग भी चुके हैं। सरकार की तरफ से प्रचार-प्रसार जोरों पर है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का फायदा उठा सकें। यूपी के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने बिजली विभाग को निर्देश दिया है कि इस काम में तेजी लाएं ताकि सभी जिले तय समय पर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें।

सोलर पैनल्स क्यों हैं बेस्ट ऑप्शन?

  • बिजली बचत: एक बार सोलर पैनल्स लगने के बाद आपकी बिजली की लागत लगभग खत्म हो जाएगी।
  • एनवायरनमेंट फ्रेंडली: सोलर पावर से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता।
  • लंबी अवधि का निवेश: सोलर पैनल्स एक बार लगने के बाद लंबे समय तक चलते हैं, सोलर पैनल की 25 साल की तो वारंटी ही आती है, तो यह एक बार का खर्च है, लेकिन सालों तक फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े – 👉 सूर्य नूतन सोलर स्टोव से पकाएं खाना बिना गैस बिल के! कीमत सिर्फ इतनी?


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment