सोलर एनर्जी में क्रांति लाने वाले स्टार्टअप Solar Square ने हाल ही में सीरीज-B फंडिंग राउंड में $40 मिलियन (लगभग ₹340 करोड़) जुटाए हैं। यह फंडिंग Lightspeed की अगुवाई में हुई, जिसमें Light Rock और Elevation Capital, Chris Sacca’s Lower Carbon, Nithin Kamath’s Rainmatter, और Gruhas Proptech जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी हिस्सा लिया।

Solar Square की अगली बड़ी योजना
Solar Square इस नए निवेश का इस्तेमाल अपनी सेवाओं को भारत के 20 शहरों से बढ़ाकर 50 शहरों तक फैलाने में करेगा। इसके अलावा, यह ब्रांड बिल्डिंग, नई टैलेंट की भर्ती और अपनी टेक्नोलॉजी को मजबूत करने में निवेश करेगा। कंपनी का फोकस एक हाई-टेक “एसेट मैनेजमेंट टेक स्टैक” बनाने पर है, जो रिमोट मॉनिटरिंग और सोलर सिस्टम की डायग्नोस्टिक में मदद करेगा।
कंपनी के को-फाउंडर और CEO श्रेया मिश्रा ने बताया, “भारत में केवल 1% घरों ने अब तक सोलर को अपनाया है। हम इसे तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। यही वजह है कि हम गारंटीड सेविंग्स के साथ रूफटॉप सोलर सॉल्यूशन देने वाली भारत की पहली कंपनी हैं। हम सिर्फ इंस्टॉलेशन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसके परफॉर्मेंस की जिम्मेदारी भी लेते हैं।”
Solar Square का सफर
SolarSquare की शुरुआत 2015 में श्रेया मिश्रा, नीरज जैन और निखिल नाहर ने की थी। पहले यह B2B सोलर सॉल्यूशन प्रदान करती थी, लेकिन 2021 में कंपनी ने B2C सेगमेंट में कदम रखा। आज यह एक “फुल-स्टैक” रेसिडेंशियल सोलर ब्रांड है, जो डिजाइन, इंस्टॉलेशन, सरकारी परमिट्स, फाइनेंसिंग और मेंटेनेंस जैसी सभी सेवाएं प्रदान करता है।
कंपनी का दावा है कि उन्होंने देशभर में 20,000 से अधिक घरों और 200 से ज्यादा कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी को अपने ग्राहक बनाया है।
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और निवेश
कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY23 में ₹107 करोड़ तक बढ़ गया, जो FY22 में ₹81 करोड़ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का नेट लॉस ₹8 करोड़ से बढ़कर ₹30 करोड़ हो गया।
अब तक Solar Square ने लगभग $60 मिलियन की फंडिंग जुटाई है। इस कंपनी में Meesho के विदित अत्रे और संजीव बरनवाल, UrbanLadder के आशीष गोयल और Paytm के विजय शेखर शर्मा जैसे बड़े नामों ने निवेश किया है।
भारत में बढ़ती ग्रीन एनर्जी की मांग
SolarSquare की यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब भारत में ग्रीन एनर्जी प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। 2023 में क्लाइमेट टेक और क्लीनटेक फोकस्ड दर्जनों फंड लॉन्च किए गए। उदाहरण के तौर पर, सितंबर में Exposome ने अपनी फंडिंग राउंड में ₹15 करोड़ जुटाए, जबकि अगस्त में Kazam ने $8 मिलियन जुटाए।
यह भी पढ़े – 👉 प्रधानमंत्री सुर्यघर योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।