10kw का सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा? जानें पूरी डिटेल्स 

आजकल बिजली की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और इसके साथ ही बिजली बचाने की कोशिशें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में सोलर एनर्जी एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर रहा है। यदि आप सोच रहे हैं कि 10kw का सोलर पैनल सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा और इससे आपको कितनी बचत हो सकती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम विस्तार से जानेंगे कि 10kw सोलर पैनल क्या होता है, इसकी कीमत कितनी होगी, और इसे लगाने के फायदे क्या हैं।

10kW Solar System Installation Cost

10kw का सोलर सिस्टम क्या होता है? 

10kw का सोलर पैनल सिस्टम एक ऐसा सोलर सिस्टम है जो 10 किलोवॉट (Kw) बिजली पैदा करता है। यह सिस्टम आपके घर या छोटे बिजनेस की बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकता है। इस क्षमता का सोलर पैनल पूरे दिन में लगभग 40-50 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है, जो बड़े घरों, फार्महाउस या छोटे ऑफिस के लिए पर्याप्त है।

कितने पैनल लगेंगे?

10kw का सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको लगभग 30-32 सोलर पैनल्स की आवश्यकता होगी। एक सोलर पैनल की क्षमता 320-350 वाट होती है, इसलिए इस प्रकार की 32 पैनल्स की एक पूरी सेटिंग से 10kw बिजली उत्पादित हो सकती है। यह पैनल्स आपके घर की छत पर लगभग 600-700 स्क्वायर फीट जगह घेरेगा।

सिस्टम क्षमतासोलर पैनल्स की संख्याजगह की आवश्यकता (स्क्वायर फीट)
3 Kw8-10150-200
5 Kw15-18300-400
10 Kw30-32600-700

10kw सोलर पैनल की कीमत सब्सिडी के बाद कितनी होगी?

सोलर पैनल की कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है जैसे कि ब्रांड, तकनीक, और इंस्टालेशन की लागत। 10kw का सोलर सिस्टम लगाने में बिना सब्सिडी के लगभग ₹5,00,000 – ₹6,00,000 तक का खर्च आता है। लेकिन, सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है।

सबसिडी के बाद, 10kw सोलर पैनल सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹4,22,000 – ₹5,22,000 तक आ सकती है। ध्यान रखें कि यह सब्सिडी 3kw से 10kw तक के सिस्टम पर फिक्स रहती है, यानी 3kw से ज्यादा क्षमता वाले सोलर सिस्टम पर सब्सिडी का प्रतिशत कम होता जाता है, क्योंकि सरकार पीएम सुर्यघर योजना के तहत निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों को ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है, जिनका लोड 1kw-3kw तक ही होता है।       

सोलर सिस्टम क्षमताकीमत (लगभग)सब्सिडीकुल लागत (सब्सिडी के बाद)
3 Kw₹1,50,000₹78,000₹72,000
5 Kw₹2,50,000₹78,000₹1,72,000
10 Kw₹5,00,000₹78,000₹4,22,000

10kw सोलर सिस्टम का क्या उपयोग है? 

10kw का सोलर सिस्टम बड़े घरों, छोटे व्यवसायों, फार्महाउस और छोटे-मोटे इंडस्ट्रियल सेटअप्स में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग आपके घर के सभी इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चलाने के लिए किया जा सकता है जैसे AC, फ्रिज, गीजर, माइक्रोवेव, और दूसरे हाई पावर कंजंप्शन वाले डिवाइस।

एक 10kw सिस्टम लगभग 40-50 यूनिट बिजली हर दिन बनाता है, जो एक बड़े घर या छोटे व्यवसाय की डेली एनर्जी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

10kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के क्या फायदे है?

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम का मतलब होता है कि यह सिस्टम आपके लोकल बिजली ग्रिड से कनेक्ट रहता है। इसमें बैटरी की जरूरत नहीं होती और यह सोलर से बनाई गई बिजली का सीधा उपयोग करता है। अगर आपके सोलर सिस्टम से ज्यादा बिजली बनती है तो यह एक्स्ट्रा बिजली ग्रिड में भेजी जा सकती है और बदले में आप अतिरिक्त इनकम कर सकते है। 

10kw on grid system से आप बिजली बेचकर बिजनेस कर सकते है इसमें आपको बस एक बार सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर देना है इसके बाद 3-4 साल में आपकी लागत निकल आती है उसके बाद लाइफ टाइम आप घर बैठे इससे अच्छी इनकम कर सकते है। 

यह भी पढ़े – 👉 EMI पर Solar Panel खरीदें और 0 रुपये में पाएं बिजली का समाधान! अभी जानें कैसे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment