इस सोलर कंपनी ने हरियाणा में खोला नया प्लांट – 5 GW सोलर पैनल बनाने की जबरदस्त तैयारी, जल्द लाएगा IPO!

Share This

भारत की टॉप सोलर कंपनियों में से एक गौतम सोलर ने हरियाणा के भिवानी में अपना नया सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर दिया है। कंपनी ने केवल 1 साल के अंदर जमीन खरीदने से लेकर पूरी तरह ऑपरेशनल करने तक का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया है। 

Gautam Solar opens new 5GW plant in Haryana

यह प्लांट 60 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें पूरी तरह ऑटोमेटेड हाई-टेक मशीनें लगी हुई हैं। इस नए सेटअप के साथ, गौतम सोलर की कुल उत्पादन क्षमता 2 GW पार कर गई है और अब कंपनी अपनी टोटल कैपेसिटी को 3.2 GWp तक ले जाने की तैयारी में है।

इतनी जल्दी कैसे बढ़ा गौतम सोलर का प्रोडक्शन?

कंपनी ने अपने प्लांट में टियर-1 मशीन सप्लायर्स से मंगवाई गई नई हाई-स्पीड प्रोडक्शन लाइनें लगाई हैं। इससे सोलर पैनल बनाने की स्पीड और क्वालिटी दोनों में जबरदस्त इम्प्रूवमेंट होगा। मार्च 2025 तक कंपनी की टोटल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 3.2 GWp तक पहुँच जाएगी। 2025 के अंत तक, गौतम सोलर 5 GW कैपेसिटी को हासिल करने की योजना बना रही है।

मेड इन इंडिया” सोलर पावर से चमकेगा भविष्य

गौतम सोलर के CEO गौतम मोहनका ने कहा,

“हम अपनी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 5 GW तक बढ़ाकर भारत की क्लीन एनर्जी क्रांति में अहम योगदान देंगे। सरकार हर साल 50 GW के टेंडर निकाल रही है, जिससे सोलर इंडस्ट्री में बड़े मौके बन रहे हैं। गौतम सोलर इन अवसरों का भरपूर फायदा उठाएगा और ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।”

गौतम सोलर अब केवल सोलर मॉड्यूल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अब यह सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग में भी कदम रखने जा रहा है। गौतम सोलर का मकसद भारत की रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई चेन को मजबूत करना और इंपोर्ट पर निर्भरता कम करना है। इसलिए, कंपनी अब सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग पर भी जोर दे रही है।

IPO के जरिए जुटाएगी फंड, बड़ा करने जा रही है खेल! 

गौतम सोलर अब अपना Initial Public Offering (IPO) लाने की तैयारी कर रही है, जिससे कंपनी को और अधिक फंडिंग मिलेगी और वह अपने विस्तार को और तेजी से कर सकेगी। कंपनी के उत्तराखंड और हरियाणा में पहले से ही कई फैक्ट्रीज़ हैं। IPO लॉन्च होते ही कंपनी को नए निवेशक मिलेंगे, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनने की ओर कदम बढ़ा सकेगी।

गौतम सोलर के इस कदम से भारत की सोलर इंडस्ट्री को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा और लोगों को सस्ती और बेहतर क्वालिटी की सोलर एनर्जी मिलेगी। अगर आप सोलर में इन्वेस्ट करने या अपनाने की सोच रहे हैं, तो ये सही समय है! 

यह भी पढ़े – 👉 Adani के 5kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से अपने घर को बनाए पावर हाउस, AC-कूलर चलाए चाहे जितना मर्जी


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment