भारत में सोलर एनर्जी का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अब Waaree Renewable Technologies Ltd (WRTL) ने इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को, WRTL ने 2 GW का अब तक का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट हासिल किया है। यह प्रोजेक्ट Sunbreeze Renewables Nine Pvt Ltd, जो कि Jindal Renewables का हिस्सा है, के साथ मिलकर राजस्थान के बीकानेर में पूरा किया जाएगा।

Waaree और Jindal Renewables की शानदार पार्टनरशिप
Waaree Energies Ltd, जो भारत का सबसे बड़ा सोलर PV मॉड्यूल निर्माता है, की सहायक कंपनी WRTL को यह मेगा प्रोजेक्ट मिला है। यह डील Waaree के लिए अब तक की सबसे बड़ी Engineering, Procurement और Construction (EPC) डील है।
WRTL इस प्रोजेक्ट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग की जिम्मेदारी निभाएगा। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बीकानेर में पॉइंट ऑफ इंजेक्शन (POI) तक स्वच्छ ऊर्जा कुशलता से पहुंचे।
सस्टेनेबल एनर्जी की ओर एक और कदम
Jindal Renewables के प्रेसिडेंट भरत सक्सेना ने कहा,
“Waaree के साथ साझेदारी करके कम उत्सर्जन वाले स्टील उत्पादन की शुरुआत हो गई है। यह तो बस शुरुआत है। भविष्य में और भी कई ऐसे इनिशिएटिव्स देखने को मिलेंगे।”
वहीं, WRTL के डायरेक्टर वीरन सी दोशी ने इस मौके पर कहा,
“हम Jindal Renewables के साथ इस ऐतिहासिक 2GW सोलर EPC प्रोजेक्ट में साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं।”
कैसे होगा यह प्रोजेक्ट?
बीकानेर में बनने वाला यह सोलर प्रोजेक्ट एडवांस टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस का इस्तेमाल करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना और अधिकतम बिजली उत्पादन सुनिश्चित करना है। Waaree की यह पहल भारत को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद करेगी।
Jindal Renewables की भविष्य की योजनाएं
Jindal Renewables, जो भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का पायनियर बनना चाहती है, फिलहाल करीब 3 GW के रिन्यूएबल एसेट्स पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 12 GW रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स, स्टोरेज फैसिलिटी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन स्थापित करना है। इसका उद्देश्य देश में डिकार्बोनाइजेशन सॉल्यूशंस का सबसे बड़ा प्रदाता बनना है।
Waaree Group: सोलर एनर्जी का दिग्गज
Waaree Group अब तक 1000+ सोलर प्रोजेक्ट इंस्टॉल कर चुका है, जिनकी कुल क्षमता 1.82 GW से ज्यादा है। इसके साथ ही 1.7 GW के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।
- रूफटॉप सोलर: 178 प्रोजेक्ट्स में 50 MW से ज्यादा की क्षमता।
- इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर: 40 MW के प्रोजेक्ट्स खुद डेवलप किए।
क्यों है यह प्रोजेक्ट खास?
- यह 2GW का मेगा प्रोजेक्ट भारत में अब तक के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स में से एक है।
- यह प्रोजेक्ट बीकानेर, राजस्थान में होगा, जहां सोलर एनर्जी की अपार संभावनाएं हैं।
- सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे फ्यूचरिस्टिक इनोवेशन का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़े – 👉 पीएम सुर्यघर योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।