आज के दौर में बढ़ते बिजली के बिल और पर्यावरण संकट को देखते हुए सोलर एनर्जी की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है। लेकिन आम लोगों के लिए सोलर सिस्टम लगाना महंगा सौदा लगता है। अगर आप भी इसी वजह से सोलर एनर्जी को अपनाने में झिझक रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है। केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत अब आप महज ₹20,000 में Microtek का 1kW सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जिसकी असल कीमत ₹50,000 है।

क्या है पीएम सूर्यघर योजना?
पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकार ने सोलर पैनल पर सब्सिडी बढ़ाकर 60% कर दी है। देश में करीब 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्षय रखा गया है, अब तक करीब 14 लाख लोगों ने अपने घर पर रूफटॉप सोलर इनस्टॉल करवा लिया है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाए जाते हैं, जो सीधे ग्रिड से कनेक्ट होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे लागत कम हो जाती है।
Microtek 1kW सोलर सिस्टम कैसे काम करेगा
Microtek का यह सोलर सिस्टम ऑन-ग्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका मतलब है कि यह सिस्टम आपके घर की बिजली खपत को सीधे ग्रिड से जोड़ता है। दिन में जब सोलर पैनल से ऊर्जा उत्पन्न होती है, तो यह आपके घर की जरूरतों को पूरा करता है। अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड में चली जाती है और रात में जब सोलर ऊर्जा उपलब्ध नहीं होती, तो बिजली ग्रिड से ले ली जाती है।
₹50,000 का सोलर सिस्टम मात्र ₹20,000 में कैसे?
Microtek का 1kW सोलर सिस्टम बाजार में ₹50,000 का है। लेकिन पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकार इस पर 60% की सब्सिडी देती है, यानी ₹30,000 सरकार वहन करती है। इसका मतलब है कि आपको केवल ₹20,000 का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप अगले 25 वर्षों तक इस सोलर सिस्टम से मुफ्त बिजली का आनंद ले सकते हैं।
लोन सुविधा: आसान किस्तों में भुगतान
इस योजना के तहत, यदि आप ₹20,000 की राशि एक साथ नहीं चुका सकते, तो आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं। पीएम सूर्य घर योजना के पोर्टल पर लगभग सभी बैंकों से लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है। आप दो-तीन साल तक जितना बिजली बिल आता है, उतनी किस्तें चुका कर लोन को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाने पर नाम मात्र के पैसे लगते है।
यह भी पढ़े – 👉 पीएम सुर्यघर योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।
3 kv on grid solor plant lagana hai bank loan dwara…..
66 kw
Sir, Interested to install, please guide me.
Thanks and Regards
Subhash Mehta
Ok sir
1kw solar panel
With
Sir , I m interested for it, please share your contact number
Intrest please help
Interested please help
6 kw
Gurgaon me
NCR
I want to install 3 KW on grid pannel, kindly guide me and provide contact number of concerned companies.