अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या इसमें दिलचस्पी रखते हैं, तो NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर्स पर आपकी नजर जरूर होगी। हाल ही में हुए मार्केट क्रैश के बाद इस कंपनी के शेयर्स ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर्स की कीमत 100 रुपये के नीचे आ गई थी, लेकिन पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में इसमें 11% की बढ़त दर्ज की गई है। फिर भी, यह शेयर 100 रुपये के लेवल को पार नहीं कर पाया है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह शेयर अभी भी एक अच्छा निवेश है या नहीं? चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या हुआ NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर्स के साथ?
NTPC ग्रीन एनर्जी ने नवंबर 2024 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 108 रुपये प्रति शेयर थी। हालांकि, हाल के मार्केट क्रैश के बाद इसके शेयर्स की कीमत 100 रुपये से नीचे आ गई। यहां तक कि पिछले शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर ने 97.64 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ, लेकिन 100 रुपये के लेवल को पार नहीं कर पाया। इसके बावजूद, शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है और 5-दिन की औसत डिलीवरी वॉल्यूम पिछले सेशन के मुकाबले 200% से ज्यादा बढ़ गई है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मार्केट एक्सपर्ट लक्ष्मीकांत का कहना है कि NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर्स में शॉर्ट टर्म में रिबाउंड जारी रह सकता है। उन्होंने बताया कि यह शेयर 105 रुपये तक पहुंच सकता है, जहां पर एक रेजिस्टेंस लेवल है। साथ ही, उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वे रिस्क मैनेजमेंट के लिए 86 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं। यानी, अगर शेयर की कीमत 86 रुपये से नीचे आती है, तो निवेशकों को अपना नुकसान कम करने के लिए शेयर बेच देना चाहिए।
क्यों खास है NTPC ग्रीन एनर्जी?
NTPC ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही है। इसके पास सोलर और विंड पावर जैसे एनर्जी एसेट्स हैं। जैसे-जैसे दुनिया भर में ग्रीन एनर्जी की मांग बढ़ रही है, NTPC ग्रीन एनर्जी का भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है। इसलिए, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
क्या करें निवेशक?
अगर आप NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर्स में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों प्लान पर विचार करना चाहिए। शॉर्ट टर्म में, एक्सपर्ट्स के अनुसार, शेयर 105 रुपये तक जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान रखना होगा। वहीं, लॉन्ग टर्म में, ग्रीन एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ के साथ यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़े – 👉 यह मल्टीबैगर सोलर स्टॉक 390% रिटर्न दे चुका है, अभी और बढ़ने के हैं चांस! जानिए क्यों है यह निवेशकों की पहली पसंद

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।