सोमवार, 30 दिसंबर को Servotech पावर सिस्टम के शेयर में 4.99% का उछाल आया, जो ₹169.41 तक पहुँच गया। यह उछाल उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPNEDA) से मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट के बाद देखा गया। यह प्रोजेक्ट ‘कुसुम कंपोनेंट C-1 स्कीम’ के तहत है, जिसमें किसानों को सोलर पावर से चलने वाले कृषि पंप उपलब्ध कराए जाएंगे।
₹31 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में 1,100 ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पंप का निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। पंप्स की कैपेसिटी 2 HP, 3 HP, और 5 HP होगी, जिनके लिए 3 kW, 4.5 kW और 7.5 kW के सोलर सेटअप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सर्वोटेक अगले 5 साल तक इन पंप्स की वारंटी और मेंटेनेंस भी देगा।
किसानों के लिए वरदान
उत्तर प्रदेश में इस प्रोजेक्ट के तहत 1,094 सोलर पंप लगाए जाएंगे, जो न सिर्फ खेती को सस्ता बनाएंगे बल्कि राज्य की रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करेंगे। Servotech ने इस पर कहा, “यह प्रोजेक्ट यूपी की खेती को सोलराइज़ करने और भारत को सोलर पावर नेशन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
शेयर मार्केट में उछाल
सिर्फ कंपनी के प्रोजेक्ट्स ही नहीं, बल्कि उसके शेयर भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार सुबह तक Servotech के शेयर ₹169.19 पर पहुँच गए, जो NSE के निफ्टी 50 इंडेक्स की 0.33% की बढ़त से काफी आगे है।
ज़बरदस्त फाइनेंशियल ग्रोथ
Servotech ने FY24-25 की सितंबर तिमाही में अपनी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹11.24 करोड़ पर पहुँच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹3.12 करोड़ से तीन गुना ज्यादा है। कुल इनकम भी दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹200.06 करोड़ हो गई।
हाफ-ईयर रिजल्ट्स: अप्रैल से सितंबर तक कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹15.73 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा ₹7.23 करोड़ था।
इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी में अग्रणी
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने एनर्जी-एफिशिएंट लाइटिंग और रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस में अपनी पहचान बनाई है। कंपनी का पोर्टफोलियो LED लाइट्स और सोलर लाइटिंग सिस्टम जैसे प्रोडक्ट्स से भरा हुआ है, जो घरेलू और कमर्शियल दोनों मार्केट्स को सपोर्ट करता है।
जर्मनी में सोलर EV चार्जिंग का विस्तार
सर्वोटेक रिन्यूएबल ने इसी महीने जर्मनी की कंपनी LESSzwei GmbH के साथ एक डील साइन की है। इस डील के तहत जर्मनी में सोलर-पावर्ड EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इस पहल को जर्मन फेडरल मिनिस्ट्री फॉर इकोनॉमिक अफेयर्स एंड क्लाइमेट एक्शन का भी समर्थन मिला है।
नोट: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश करने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़े – 👉 3kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम से बनाए रात में भी बिजली, जानिए कैसे
दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।