TATA.ev का बड़ा ऐलान: 2027 तक 4 लाख चार्जिंग पॉइंट्स से भर देगा भारत को, चार्जिंग की टेंशन होगी खत्म!

Share This

अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से टाल रहे हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। TATA.ev, जो भारत की EV क्रांति का अगुआ है, ने एक ऐसा बड़ा कदम उठाया है जो आपकी EV ड्राइविंग को और भी आसान और मजेदार बना देगा। TATA.ev ने ऐलान किया है कि वह 2027 तक भारत में चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या को दोगुना करके 4 लाख तक पहुंचा देगा। यानी अब आपको लंबी दूरी की यात्रा करते वक्त चार्जिंग की टेंशन नहीं होगी।

TATA.ev to install 4 lakh charging points by 2027

कैसे शुरू हुई यह क्रांति?

2019 से ही TATA.ev ने भारत में EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया था। पहले उन्होंने टाटा ग्रुप की कंपनियों के साथ मिलकर घरों में प्राइवेट चार्जिंग सॉल्यूशन्स दिए, फिर शहरों और उनके आसपास पब्लिक चार्जिंग स्टेशन्स लगाए। इससे EV खरीदने वाले लोगों को काफी मदद मिली और उन्हें EV अपनाने में आसानी हुई।

लेकिन अब TATA.ev ने अपने ‘ओपन कोलैबोरेशन 2.0’ प्लान के तहत एक और बड़ा कदम उठाया है। इस प्लान के तहत वह 2025 तक भारत में 4 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स लगाने जा रहा है। ये चार्जिंग पॉइंट्स सिर्फ TATA की EVs के लिए नहीं, बल्कि सभी ब्रांड्स की EVs के लिए होंगे। यानी अब आपको चार्जिंग के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी, चाहे आप शहर में हों या हाईवे पर है।

क्या है ‘ओपन कोलैबोरेशन 2.0’?

TATA.ev ने 2023 में ‘ओपन कोलैबोरेशन’ फ्रेमवर्क लॉन्च किया था, जिसमें उन्होंने चार्ज पॉइंट ऑपरेटर्स (CPOs) और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के साथ मिलकर काम किया। इसका नतीजा यह हुआ कि सिर्फ 15 महीनों में भारत में पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या दोगुनी हो गई। अब तक TATA.ev ने 1.5 लाख से ज्यादा प्राइवेट/होम चार्जर्स, 2,500 कम्युनिटी चार्जर्स और 750 चार्जर्स टाटा डीलरशिप्स पर लगाए हैं।

लेकिन अब ‘ओपन कोलैबोरेशन 2.0’ के तहत TATA.ev ने अपने लक्ष्य को और बड़ा कर दिया है। इस प्लान के तहत वह 30,000 नए पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स लगाने जा रहा है। यह चार्जिंग स्टेशन हाईवे और शहरों के की हॉटस्पॉट्स पर लगाए जाएंगे, ताकि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।

क्या खास होगा इसमें?

TATA.ev ने अपने नए प्लान में कुछ खास फीचर्स भी जोड़े हैं। इसमें ‘TATA.ev मेगा चार्जर्स’ का नेटवर्क शामिल है, जो सुपरफास्ट चार्जिंग और बेहतर रिलायबिलिटी प्रदान करेगा। यह मेगा चार्जर्स देश के प्रमुख शहरों और हाईवे पर लगाए जाएंगे। TATA.ev ने टाटा पावर, ChargeZone, Statiq और Zeon जैसी कंपनियों के साथ मिलकर 500 मेगा चार्जर्स लगाने का समझौता किया है।

इसके अलावा, TATA.ev ने एक यूनिफाइड चार्जिंग हेल्पलाइन और सीमलेस पेमेंट सॉल्यूशन भी लॉन्च किया है। इससे यूजर्स को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत मदद मिल सकेगी और उन्हें अलग-अलग चार्जिंग ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

क्या कहते हैं TATA.ev के एक्सपर्ट्स?

TATA.ev के मैनेजिंग डायरेक्टर, शैलेश चंद्रा ने कहा, “हम न सिर्फ वर्ल्ड-क्लास EVs बना रहे हैं, बल्कि भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत कर रहे हैं। ‘ओपन कोलैबोरेशन 2.0’ के जरिए हम 2025 तक 4 लाख चार्जिंग पॉइंट्स लगाने का लक्ष्य रख रहे हैं। इससे EV यूजर्स को बेहतर स्पीड, रिलायबिलिटी और एक्सपीरियंस मिलेगा।”

भारत में EVs की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब तक TATA.ev की EVs ने देशभर में 5 बिलियन किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया है। इससे उन्हें EV यूजर्स की जरूरतों का पता चला है और यह समझ आया है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को कहां और कैसे बढ़ाना है।

यह भी पढ़े – 👉 इस सोलर कंपनी ने मारी बड़ी बाज़ी! ₹1,234 करोड़ के सोलर पैनल ऑर्डर किए हासिल, मुनाफा 490% बढ़ा!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment