इस सोलर कंपनी ने मारी बड़ी बाज़ी! ₹1,234 करोड़ के सोलर पैनल ऑर्डर किए हासिल, मुनाफा 490% बढ़ा!

Share This

Hyderabad की जानी-मानी सोलर कंपनी Premier Energies ने हाल ही में दो बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1234 करोड़ है। कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस अपडेट को शेयर किया और बताया कि सोलर मॉड्यूल की सप्लाई अप्रैल 2025 से शुरू होगी। यह खबर तब आई है जब Premier Energies ने हाल ही में शेयर मार्केट में एंट्री की है और तेजी से अपना बिजनेस बढ़ा रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मुनाफे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

Premier Energies wins rs1,234 crore solar order

Premier Energies का मुनाफा 490% बढ़ा! 

Premier Energies के कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने Q3 FY25 में ₹255.22 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में हुए ₹43.22 करोड़ के मुकाबले 490.42% अधिक है।

Year-on-Year (YoY) ग्रोथ में इस तरह की जबरदस्त उछाल कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल रिकवरी और आगे बढ़ने की क्षमता को दर्शाता है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 2% तक की बढ़त देखी गई। हालांकि, मौजूदा समय में इसके शेयर ₹997.90 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो पिछले बंद भाव ₹1,001.30 से थोड़ा कम है।

रूफटॉप सोलर की डिमांड बढ़ रही है! 

Premier Energies के मैनेजिंग डायरेक्टर चिरंजीव सलूजा ने कंपनी के सेल्स को लेकर इन्वेस्टर्स के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि घरेलू बिक्री में रूफटॉप सोलर की हिस्सेदारी करीब 25% है और यह तेजी से बढ़ रही है।

“हम अलग-अलग इंटीग्रेटर्स को सोलर पैनल सप्लाई करते हैं, इसलिए इसकी ट्रैकिंग करना मुश्किल होता है। लेकिन हमारी DCR सेल्स का लगभग 25% हिस्सा रूफटॉप सोलर से आता है और यह लगातार बढ़ रहा है।”

Premier Energies के एक्सपोर्ट प्लान्स – फोकस घरेलू मार्केट पर 

Premier Energies ने इस साल अपने एक्सपोर्ट में 70% की गिरावट दर्ज की है, लेकिन कंपनी ने इसे लेकर एक अलग ही रणनीति अपनाई है।

चिरंजीव सलूजा के अनुसार, “हम घरेलू ऑर्डर्स को प्राथमिकता देते हैं और हमारी पूरी क्षमता विस्तार योजना भारत की घरेलू मांग को ध्यान में रखकर बनाई गई है। सरकार द्वारा प्रायोजित प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।” 

आगे की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
“फिलहाल, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी एक्सपोर्ट हिस्सेदारी 3% से ज्यादा न हो। लेकिन जैसे-जैसे भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और अमेरिका में मांग मजबूत होगी, हम उस समय के अनुसार निर्णय लेंगे।” Premier Energies सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, यूएई, चीन, नेपाल, हांगकांग, साउथ कोरिया जैसे 20+ देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट कर रही है! 

इन्वेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी!

Premier Energies में कई बड़े निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है, जिनमें Blackrock, Nomura, Abu Dhabi Investment Authority, HDFC, ICICI, Morgan Stanley जैसे नाम शामिल हैं। Blackrock Institutional Trust Company ने कंपनी के एंकर पोर्शन का 3.5% सब्सक्राइब किया है। Premier Energies लगातार सोलर इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रही है। मजबूत फाइनेंशियल्स, बढ़ती कैपेसिटी और सरकार की सपोर्टिव नीतियों के चलते यह कंपनी आने वाले सालों में बड़ी ग्रोथ दिखा सकती है। अगर आप सोलर सेक्टर में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो Premier Energies पर नज़र जरूर रखें!

यह भी पढ़े – 👉 Luminous के 2kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी का खर्चा बचेगा, नई कीमत जानें


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment