अब राजस्थान में घर-घर सोलर! TATA Power ने किया बड़ा समझौता, जानें क्या मिलेगा आपको

Share This

आजकल सोलर एनर्जी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, और इसी को देखते हुए Tata Power Renewable Energy Limited (TPREL) ने राजस्थान की Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL), Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL), और Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL) के साथ एक बड़ा समझौता किया है। यह साझेदारी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PMSG:MBY) को राजस्थान के घर-घर तक पहुंचाने और एनर्जी सेविंग को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

Tata Power partnered with the Rajasthan Government for PMGSY

टाटा पावर और राजस्थान डिस्कॉम्स के बीच बड़ा समझौता!

इस अहम समझौते पर हस्ताक्षर राजस्थान के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एनर्जी) आलोक, राजस्थान डिस्कॉम्स की चेयरपर्सन आरती डोगरा और JVVNL व AVVNL के मैनेजिंग डायरेक्टर्स की मौजूदगी में किए गए। टाटा पावर की ओर से CEO & MD दीपेश नंदा और चीफ सोलर रूफटॉप और EV चार्जिंग बिजनेस के प्रमुख शिवराम बिक्किना ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया।

इस समझौते का मुख्य मकसद राजस्थान में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देना है। शुरुआती फोकस जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर पर रहेगा, जिसके बाद पूरे राज्य में यह योजना लागू की जाएगी।

क्या फायदा मिलेगा लोगों को?

इस योजना के तहत सरकार लोगों को सब्सिडी देकर उनके घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने में मदद करेगी। इससे राजस्थान में रहने वाले लोगों को फ्री में बिजली मिलेगी और बिजली के भारी बिलों से राहत मिलेगी। बता दे की पीएम सूर्यघर योजना के तहत केंद्र सरकार 60% की सब्सिडी प्रदान कर रही है। लेकिन राजस्थान सरकार इसी योजना के तहत अतिरिक्त सब्सिडी देने की योजना बना रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगा सके। 

यही नहीं, इस योजना को सफल बनाने के लिए टाटा पावर और राजस्थान डिस्कॉम्स मिलकर अवेयरनेस कैंपेन, वेंडर ट्रेनिंग और एक्सक्लूसिव प्राइसिंग जैसी सुविधाएं भी देने वाले हैं, जिससे सोलर इंस्टॉलेशन आसान हो सके।

राजस्थान बनेगा सोलर एनर्जी का हब!

राजस्थान डिस्कॉम्स की चेयरपर्सन आरती डोगरा ने कहा,
“यह साझेदारी राजस्थान को सोलर एनर्जी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को प्रमोट करके हम घर-घर सोलर लगवाने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं, जिससे क्लीन और अफॉर्डेबल एनर्जी मिलेगी और राज्य की रिन्यूएबल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगी।”

वहीं, TPREL के CEO & MD दीपेश नंदा ने कहा,
“यह समझौता एनर्जी सेक्टर के भविष्य को आकार देने की दिशा में बड़ा कदम है। टाटा पावर अपनी ऑल इंडिया एक्सपीरियंस का इस्तेमाल करके सोलर एडॉप्शन को तेज करने में मदद करेगा। एक्सक्लूसिव प्राइसिंग, पार्टनर ट्रेनिंग और एफिशिएंट इंस्टॉलेशन के जरिए राजस्थान को एक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने में सहयोग किया जाएगा।”

राजस्थान में सोलर एनर्जी क्यों है जरूरी?

राजस्थान में सूरज की रोशनी भरपूर मिलती है, जो इसे सोलर एनर्जी के लिए परफेक्ट स्टेट बनाता है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग सोलर सिस्टम की जानकारी और खर्च को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। यह समझौता इस समस्या को हल करने में मदद करेगा और राजस्थान को ग्रीन एनर्जी का हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

यह भी पढ़े – 👉 Waaree Energies को मिला 410MWp सोलर ऑर्डर! अडानी और टाटा को पीछे छोड़ बनाएगी नया रिकॉर्ड?


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “अब राजस्थान में घर-घर सोलर! TATA Power ने किया बड़ा समझौता, जानें क्या मिलेगा आपको”

Leave a Comment