आजकल भारत में रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) पर जबरदस्त फोकस बढ़ रहा है, और इसी कड़ी में Tata Power ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है! आने वाले 5 सालों में टाटा पावर असम में 30,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है जिससे 5 गीगावॉट (GW) की सोलर, विंड और हाइड्रो एनर्जी जेनरेशन होगी। इससे न केवल असम में हरियाली और साफ ऊर्जा का विस्तार होगा, बल्कि हजारों नौकरियां भी पैदा होंगी।

असम बनेगा ग्रीन एनर्जी हब!
Tata Power ने असम सरकार के साथ एक Memorandum of Understanding (MoU) साइन किया है, जिसके तहत सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 20,000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी। यह जमीन सोलर, विंड और हाइड्रो प्लांट्स लगाने के लिए लीज़ पर दी जाएगी, साथ ही प्राइवेट लैंड खरीदने में भी सरकार मदद करेगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी खास ध्यान दिया जाएगा जिससे बिजली ट्रांसमिशन आसान हो।
इंडस्ट्री और चाय बागानों को मिलेगा फायदा!
टाटा पावर का यह प्रोजेक्ट सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि असम के इंडस्ट्रियल सेक्टर और चाय बागानों को भी क्लीन एनर्जी मिलेगी। इसके लिए ग्रुप कैप्टिव साइट्स की पहचान की जाएगी ताकि बिजनेस सेक्टर भी इस हरित क्रांति (Green Revolution) का हिस्सा बन सके।
इसके अलावा, असम सरकार ने सिंगल-विंडो क्लीयरेंस का वादा किया है ताकि प्रोजेक्ट जल्दी शुरू हो सके और किसी तरह की कागजी कार्रवाई में देरी न हो। इसके अलावा, रिसर्च इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर इनोवेशन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
Renewable Energy Parks और EV चार्जिंग को मिलेगा बूस्ट
- राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी मदद करेगी ताकि बिजली का उत्पादन और ट्रांसमिशन बिना किसी दिक्कत के हो सके।
- इसके अलावा, असम में Renewable Energy Parks बनाए जाएंगे ताकि वहां से सस्ती और साफ बिजली सप्लाई हो सके।
- इस कदम से इंडस्ट्रीज और टी गार्डन्स को भी फायदा होगा क्योंकि वे Group Captive Sites के जरिए अपनी बिजली जरूरतें पूरी कर पाएंगे।
एक ही विंडो में मिलेगा अप्रूवल, 3000 नई नौकरियां भी मिलेंगी!
असम सरकार ने यह भी वादा किया है कि इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए Single-Window Clearance System लागू किया जाएगा। यानी, जरूरी लाइसेंस और अप्रूवल बिना किसी देरी के मिलेंगे।
- Skill Development Programs भी शुरू किए जाएंगे ताकि लोकल टैलेंट को ट्रेनिंग दी जा सके और वे इस मेगा प्रोजेक्ट में काम कर सकें।
- इस इन्वेस्टमेंट से करीब 3,000 लोगों को डायरेक्ट जॉब्स मिलने वाली हैं, जिससे असम की इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा।
PM सूर्यघर योजना के तहत छतों पर लगेंगे सोलर पैनल
टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी Tata Power Renewable Energy Ltd (TPREL) ने Assam Power Distribution Co. Ltd (APDCL) के साथ एक और बड़ी डील साइन की है। इसका मकसद Pradhan Mantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana (PMSGY) के तहत असम में रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स को तेजी से बढ़ाना है। इससे लोगों को घर बैठे सस्ती और हरित बिजली मिलेगी
EV चार्जिंग को भी मिलेगा बूस्ट!
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक और खुशखबरी है! टाटा पावर ने असम में पहले ही 20MW की सोलर रूफटॉप कैपेसिटी तैयार कर दी है, 300 से ज्यादा EV होम चार्जर सप्लाई किए हैं और 20 से ज्यादा पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। आने वाले समय में इस नेटवर्क को और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़े – 👉 उत्तर प्रदेश ने Adani Green Energy को दिया 1,250 MW का बड़ा ठेका! 40 साल तक कमाएंगे हज़ारों करोड़, जानें पूरी डिटेल्स!

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।