अगर आप महंगे बिजली बिल से परेशान हैं और घर पर एसी, फ्रीज, गीजर जैसी चीजें बिना खर्चे के चलाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत अब आप सस्ते में Goldi Solar का 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। इसमें बैटरी की जरूरत नहीं होती, जिससे आपका खर्चा 30-40 हजार रुपये तक कम हो जाएगा। साथ ही सरकार 60% तक सब्सिडी भी दे रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल में कैसे यह सोलर सिस्टम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Goldi Solar: भरोसेमंद और इनोवेटिव ब्रांड
Goldi Solar, जो 2011 में सूरत, गुजरात में स्थापित हुआ था, आज दुनिया के 20 से अधिक देशों में अपनी पहचान बना चुका है। ब्रांड ने एक दशक में अपनी उत्पादन क्षमता को 10 MW से बढ़ाकर 2.5 GW तक पहुंचा दिया है। 2026 तक कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को 14 GW तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।
Goldi Solar के सोलर पैनल्स का निर्माण जर्मन और जापानी तकनीक, रोबोटिक्स और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ किया जाता है। इसके अलावा, कंपनी ने 2024 के लिए ‘Top Performer’ का Kiwa PVEL रैंकिंग हासिल की है, जो विश्वभर में सिर्फ 50 निर्माताओं को मिलती है।
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम: बैटरी का झंझट खत्म
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि इसमें बैटरी की जरूरत नहीं होती। बैटरी के बिना, सोलर सिस्टम की लागत लगभग 30,000-40,000 रुपये तक कम हो जाती है। इसके अलावा, यह सिस्टम सीधे ग्रिड से जुड़ा रहता है, जिससे दिन के समय उत्पन्न अतिरिक्त बिजली ग्रिड में चली जाती है और रात में जरूरत पड़ने पर ग्रिड से बिजली मिलती है।
पीएम सूर्यघर योजना: 60% सब्सिडी का लाभ
केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने पर 60% तक सब्सिडी मिलती है। Goldi Solar का 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम बाजार में लगभग 1,65,000 रुपये का है। लेकिन इस योजना के तहत आपको 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
सोलर सिस्टम डिटेल्स | कीमत (रुपये में) |
Goldi Solar 3kW ऑन ग्रिड सिस्टम | 1,65,000 |
सरकारी सब्सिडी | 78,000 |
कुल लागत (सब्सिडी के बाद) | 87,000 |
पेमेंट ऑप्शन और फाइनेंसिंग की सुविधा
यदि आपके पास एक साथ इतनी बड़ी रकम जमा करने का विकल्प नहीं है, तो आप बैंक से फाइनेंस भी करवा सकते हैं। इसके लिए पीएम सूर्यघर योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर बैंक से लोन लेने की सुविधा दी गई है। बैंक आसान किस्तों में भुगतान का विकल्प प्रदान करता है, जिससे आप बिना ज्यादा आर्थिक बोझ के सोलर सिस्टम इंस्टॉल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – 👉 Waaree के 400 Watt ब्लैक सोलर पैनल खरीदने की बाजार में मची है लूट, मात्र ₹685 में घर ले जाए!

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।