Waaree Energies के शेयर में 6% का उछाल! कंपनी ने किए 4 बड़े ऐलान, जानें पूरा मामला 

Share This

अगर आप स्टॉक मार्केट और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं, तो Waaree Energies Ltd का नाम आपके कानों में जरूर पड़ा होगा। बुधवार को कंपनी ने अपने इन्वेस्टर डे में कुछ ऐसे ऐलान किए, जिससे उसके शेयर में 6% की जबरदस्त रैली देखने को मिली। यही नहीं, कंपनी ने अपने भविष्य के लिए कुछ बड़े प्लान्स भी शेयर किए, जो न सिर्फ उसके ग्राहकों बल्कि निवेशकों के लिए भी एक्साइटिंग हैं। तो चलिए, जानते हैं कि Waaree Energies ने ऐसा क्या किया जिसने मार्केट को हिला दिया।

Waaree Energies shares jump 6 percent

क्या हुआ Waaree Energies के इन्वेस्टर डे में?

Waaree Energies ने बुधवार को अपने इन्वेस्टर्स के सामने चार नई पहलों का ऐलान किया। इनमें इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS), इन्वर्टर्स और रिन्यूएबल पावर इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। ये सभी पहलें कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद करेंगी। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 6.4% चढ़कर ₹2,245.35 के हाई लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी का शेयर 22% नीचे ही है।

क्या है Waaree Energies का प्लान?

Waaree Energies ने अपने इन्वेस्टर डे में यह भी बताया कि उसने सोलर सेल्स के प्रोडक्शन में बैकवर्ड इंटीग्रेशन (यानी खुद का प्रोडक्शन शुरू करना) सफलतापूर्वक कर लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कैपेसिटी को और बढ़ाने की योजना बनाई है। एक बड़ी खबर यह भी है कि कंपनी ने अपनी 1.4 GW की MonoPERC सेल लाइन को कमीशन और स्टेबलाइज कर लिया है। इससे कंपनी को सोलर सेल्स के प्रोडक्शन में काफी मदद मिलेगी।

Kotak Institutional Equities के मुताबिक, Waaree ने अपनी 5.4 GW सेल कैपेसिटी के लिए यूटिलिटीज को कमीशन कर दिया है। इससे कंपनी को 1QFY26 तक 4 GW सेल लाइन शुरू करने में मदद मिलेगी। भारत की कुल ऑपरेशनल सेल कैपेसिटी अब 18.6 GW हो गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 129% ज्यादा है।

क्या है चुनौतियां?

हालांकि, Waaree Energies के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। अमेरिकी प्रशासन ने 20 जनवरी को “Unleashing American Energy” नाम का एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पास किया है, जिसमें US IRA (Inflation Reduction Act) इंसेंटिव्स पर रोक लगा दी गई है। अभी तक अमेरिकी प्रशासन ने IRA इंसेंटिव्स और सोलर टैरिफ्स को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इससे Waaree Energies के लिए अमेरिकी ऑर्डर बुक का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है।

इसके अलावा, कंपनी के सामने एक पेटेंट इन्फ्रिंजमेंट लॉसूट का खतरा भी मंडरा रहा है। Kotak Institutional Equities ने कहा है कि इन अनिश्चितताओं के चलते उन्होंने Waaree Energies के FY2025-27 के एस्टिमेट्स को 1.9-12.5% तक कम कर दिया है।

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

Kotak Institutional Equities ने Waaree Energies के शेयर को ‘REDUCE’ की रेटिंग दी है और इसका फेयर वैल्यू ₹2,280 तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की नई पहलों का असर मीडियम टर्म में ही दिखेगा। हालांकि, अगर आप लॉन्ग टर्म में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो Waaree Energies आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

क्या कहता है एक्सपर्ट व्यू?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि Waaree Energies की नई पहलें कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक बड़ा प्लेयर बना सकती हैं। हालांकि, अमेरिकी बाजार में अनिश्चितता और टैरिफ्स का मुद्दा कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। अगर कंपनी इन चुनौतियों को पार करने में सफल होती है, तो आने वाले सालों में इसके शेयर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े 👉 ₹210 करोड़ का बड़ा डील! इस Solar कंपनी को मिला सरकारी कॉन्ट्रैक्ट, स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Waaree Energies के शेयर में 6% का उछाल! कंपनी ने किए 4 बड़े ऐलान, जानें पूरा मामला ”

Leave a Comment