अगर आप भी रिन्युएबल एनर्जी और सोलर पावर की दुनिया में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है! ACME Solar ने ऐलान किया है कि वह 2026 तक 17,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करने जा रही है। कंपनी का फोकस हाइब्रिड और राउंड-द-क्लॉक (RTC) एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर रहेगा, ताकि 24 घंटे ग्रीन एनर्जी की सप्लाई हो सके। इतना ही नहीं, ACME अब न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में भी कदम रखने की योजना बना रही है!

क्या है ACME Solar का बड़ा प्लान?
ACME Solar ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपनी कैपेसिटी एक्सपेंशन दो फेज़ में करेगी, जिसकी शुरुआत अप्रैल 2024 से होगी। इस समय कंपनी के पास 6,970 मेगावॉट का पोर्टफोलियो है, जिसमें से 2,540 MW पहले से ऑपरेशनल है और 4,430 MW कंस्ट्रक्शन फेज में है। खास बात यह है कि इसमें 49% प्रोजेक्ट्स हाइब्रिड और FDRE (Firm and Dispatchable Renewable Energy) होंगे।
CEO निखिल ढींगरा के मुताबिक, ACME का फोकस सिर्फ सोलर एनर्जी तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि वह अपनी प्रोजेक्ट मिक्स को भी डायवर्सिफाई कर रही है। यानी अब कंपनी सोलर, विंड, FDRE और हाइब्रिड एनर्जी के साथ नए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पर भी काम करेगी।
ACME Solar ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में 1,200 मेगावॉट इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए 4,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसका फायदा यह होगा कि अलग-अलग राज्यों को भी ग्रीन एनर्जी की सप्लाई की जा सकेगी।
क्या है FDRE और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स की खासियत?
साधारण रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में एक दिक्कत होती है कि सोलर एनर्जी सिर्फ दिन में और विंड एनर्जी सिर्फ तब बनती है जब हवा चलती है। लेकिन FDRE और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स में बैटरी स्टोरेज और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जिससे 24×7 बिजली सप्लाई की जा सकती है।
कंपनी ने अपना नेट डेट 2,070 करोड़ रुपये तक घटा दिया है और हाल ही में 1,700 मेगावॉट के FDRE और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स के लिए 16,500 करोड़ रुपये का नया कर्ज़ भी लिया है। इसका मतलब है कि कंपनी की फाइनेंशियल पोजीशन पहले से काफी मजबूत हो रही है।
अब Nuclear Energy में भी कदम रखेगी ACME?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ACME Solar अब न्यूक्लियर एनर्जी में भी एंट्री करने का प्लान बना रही है! भारत सरकार भी निजी कंपनियों को न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में एंट्री देने पर विचार कर रही है और ऐसे में ACME इस मौके को गंवाना नहीं चाहती। हालांकि, यह अभी शुरुआती स्टेज पर है, लेकिन आने वाले समय में इसपर बड़ा अपडेट आ सकता है।
कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल
ACME Solar ने FY25 के तीसरे क्वार्टर में 9.9% ग्रोथ दर्ज की है, जिससे उसका रेवेन्यू 401 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBITDA (कमाई से ब्याज, टैक्स और डेप्रिसिएशन घटाने के बाद बचा मुनाफा) 15.7% बढ़ा, और नेट प्रॉफिट में जबरदस्त 152.1% की बढ़ोतरी देखी गई। यानी कंपनी की फाइनेंशियल सेहत बहुत मजबूत नजर आ रही है।
यह भी पढ़े – 👉 3 एसी वाले घर के लिए कितने kW का सोलर सिस्टम चाहिए? जानिए पूरी डिटेल्स

दोस्तों मै इस PM Suryaghar Yojana वेबसाइट का एडमिन हूँ। मुझे भारत सरकार की नवीनतम योजनाओं की सही जानकारी सरल भाषा में लोगो तक पहुंचना पसंद है। इस वेबसाइट पर मै PM Suryaghar Yojana और सोलर से संबंधित लेटेस्ट न्यूज पब्लिश करता हूँ। यदि आप भी पीएम सूर्यघर योजना से लाभ लेना चाहते है तो लगातार इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।